फिल्म जजमेंटल है क्या के सॉन्ग लॉन्च पर रिपोर्टर संग भिड़ी कंगना रनौत, अपने खिलाफ लिखने का लगाया आरोप
कंगना रनौत (Image Credit: Bharati Dubey/Instagram)

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ (Judgementall Hai Kya) को प्रमोट करने में जोर-शोर से जुटी हुई हैं. लेकिन जहां कंगना रनौत विवाद (controversy) उनका पीछा ना करे ऐसा कैसे हो सकता हैं. ऐसा ही कुछ कल भी हुआ जब कंगना अपनी फिल्म जजमेंटल है क्या का गाना ‘वखरा स्वैग’ को लॉन्च करने पहुंची. इस दौरान कंगना रनौत संग उनके को स्टार राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) संग फिल्म की बाकी यूनिट भी मौजूद थी. लेकिन जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) शुरू हुई उसके कुछ समय बाद ही इवेंट (Event) में कंगना रनौत एक रिपोर्टर के साथ भिड़ गई. उसके बाद फिर जमकर हंगामा देखने को मिला.

दरअसल जस्टिन नाम के रिपोर्टर ने जैसे ही कंगना रनौत से सवाल पूछने की कोशिश की. कंगना ने उस पर आरोप लगाना शुरू कर दिया. कंगना ने पत्रकार से कहा कि उसने मणिकर्णिका (Manikarnika) के दौरान उनकी फिल्म और उनके बारें में कई गलत बातें लिखी. जिसके बाद पत्रकार ने भी अपनी सफाई में कहा की उन पर लगाए जा रहे आरोप गलत है और उन्हें कोई गलतफहमी हुई हैं. इस दौरान जब इवेंट के होस्ट ने बीच में दखलअंदाजी करने की कोशिश की तो वहां मौजूद दूसरे पत्रकार उसपर भड़क उठे. जिसके बाद राजकुमार राव और एकता कपूर ने मामले को शांत कराया और होस्ट को वहां से हटा दिया गया. यह भी पढ़े: कंगना रनौत की 'मेंटल है क्या' को लेकर हुआ विवाद, इंडियन साइकेट्रिक सोसायटी ने की फिल्म के टाइटल में बदलाव की मांग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

बॉलीवुड सितारों के साथ कंगना रनौत के बहस और नाराजगी की खबरें तो आती रहती हैं. लेकिन इवेंट के दौरान पत्रकार के संग कंगना की ये लड़ाई सभी को हैरान करने वाली थी