बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) के खिलाफ अब मुंबई कोर्ट (Mumbai Court) ने समन (Summons) जारी किया है. दरअसल साल 2017 में आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) ने कंगना रनौत पर आपराधिक मानहानि (Criminal Defamation) का केस दर्ज करवाया था. इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कंगना और रंगोली को हाजिर रहने को लेकर समन जारी किया है. जिसकी अगली सुनवाई अब 26 जून को होनी है. इस केस में 4 अलग-अलग समन इश्यू किए गए हैं.
आपको बता दे कि कंगना रनौत ने एक बयान में आदित्य पंचोली पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. कंगना के मुताबिक आदित्य पंचोली के साथ रिलेशन में रहते हुए उन्होंने मारपीट और शारीरिक हिंसा की थी. जिसके बाद कंगना की बहन रंगोली ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में आदित्य पंचोली के खिलाड़ एक एप्लीकेशन दायर की थी.
तो वहीं आदित्य पंचोली ने भी अपनी पत्नी जरीना वहाब के साथ मिलकर रंगोली के एप्लीकेशन के खिलाफ काउंटर एप्लीकेशन दर्ज करवाई. जिसमें उन्होंने बताया कि कंगना की वकील ने उनके खिलाफ रेप केस दर्ज कराने की धमकी दी हैं. जिसके बाद आदित्य और जरीना ने कंगना और रंगोली के खिलाफ कुल चार केस दर्ज करवाए.
वर्कफ्रंट की बात करे तो कंगना रनौत अब फिल्म मेंटल है क्या से एक बार फिर धमाल मचाने की तैयारी में हैं. ये फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी हैं.