Patricia Bosworth Passes Away: हॉलीवुड एक्टर, पत्रकार और लेखिका पेट्रीसिया बोसवर्थ का कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते निधन हो गया है. वो 86 साला की थी और कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित थी. बोसवर्थ की सौतेली बेटी, Fia Hatsav ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि उन्हें निमोनिया था और इसके चलते कोरोना वायरस का संक्रमण भी बढ़ गया. इस वजह से उनकी मौत हो गई. गुरुवार को न्यूयॉर्क में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.
बता दें कि 1959 की क्लासिक फिल्म 'द नन्स स्टोरी' (The Nun’s Story) में वो हेपबर्न (Hepburn) के साथ नजर आईं थी. इसके अलावा वो एक्ट्रेस जेन फोंडा (Jane Fonda) और मशहूर फोटोग्राफर Diane Arbus के लिए भी बायोग्राफी लिख चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: COVID-19: स्टार वॉर्स एक्टर एंड्रू जैक की कोरोना वायरस के चलते हुई मौत
Arbus पर लिखी उनकी बायोग्राफी के आधार पर 2006 की फिल्म 'Fur: An Imaginary Portrait of Diane Arbus' बनाई गई थी जिसमें निकोल किडमैन (Nicole Kidman) नजर आए थे.
वो टीवी शोज 'नेकेड सिटी' (Naked City) और 'द पैटी ड्यूक' (The Patty Duke) में भी नजर आ चुकी हैं. एक्टिंग के बाद उन्होंने पत्रकारिकता में भी अपना नाम कमाया था. वो लेखिका और संपादक भी थी. न्यूयॉर्क टाइम्स और न्यूयॉर्क मैगजीन के अलावा वो स्क्रीन स्टार्स समेत कई प्रकाशनों के लिए बतौर संपादक काम कर चुकी हैं.













QuickLY