जेम्स बॉन्ड 'नो टाइम टू डाई' मूवी पोस्टर (Photo Credits: File Photo)
लंदन: कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के खतरे को देखते हुए जेम्स बॉन्ड (James Bond) की अगली सीरीज की फिल्म 'नो टाइम टू डाई' (No Time To Die) की रिलीज टाल दी गई है.इस फिल्म में डेनियल क्रेग (Daniel Craig) मुख्य भूमिका में हैं. अब यह फिल्म इस साल नवंबर में रिलीज होगी. चीन से शुरू हुआ कोविड-19 (Coronavirus) संक्रमण अमेरिका (America), इटली (Italy) और ईरान (Iran) सहित 60 से अधिक देशों में फैल गया है.
'नो टाइम टू डाई' में डैनियल क्रैग मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में डेनियल क्रैग पांचवीं बार जेम्स बॉन्ड का किरदार अदा कर रहे हैं. यह फिल्म ब्रिटेन में आठ अप्रैल और उत्तरी अमेरिका में 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी.
आधिकारिक जेम्स बॉन्ड ट्विटर अकाउंट के अनुसार, ‘‘नो टाइम टू डाई’’ अब ब्रिटेन में 12 नवंबर को और अमेरिका में 25 नवंबर को रिलीज होगी.













QuickLY