Gram Chikitsalaya: प्राइम वीडियो ने अपनी नई वेब सीरीज़ 'ग्राम चिकित्सालय' की शूटिंग शुरू कर दी है. यह सीरीज़ द वायरल फीवर (TVF) द्वारा बनाई जा रही है, जो पहले भी पंचायत, कोटा फैक्ट्री और गुल्लक जैसी चर्चित सीरीज़ दे चुका है. 'ग्राम चिकित्सालय' एक कॉमेडी-ड्रामा है, जो हास्य और भावनाओं से भरपूर एक दिलचस्प कहानी पेश करेगा. इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं अमोल पाराशर, जो एक शहर के डॉक्टर का किरदार निभा रहे हैं. इस डॉक्टर की जिंदगी उस वक्त करवट लेती है, जब उसे एक छोटे से कस्बे के पब्लिक हेल्थ सेंटर में काम करने का आदेश मिलता है. Jaideep Ahlawat Joins The Family Man 3: ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 में दिखेगा जयदीप अहलावत और मनोज बाजपेयी का जबरदस्त टकराव - रिपोर्ट
इस सीरीज़ की कहानी डॉक्टर के आत्म-खोज, नई दोस्तियों और अनजानी परिस्थितियों में ढलने के संघर्ष पर आधारित है. विनय पाठक, आकांक्षा रंजन कपूर, गरीमा विक्रांत सिंह जैसे जाने-माने कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. टीवीएफ का यह नया प्रोजेक्ट पंचायत की तरह देहाती जीवन की जमीनी हकीकत को हास्य के साथ पेश करेगा. 'ग्राम चिकित्सालय' जल्द ही प्राइम वीडियो पर दर्शकों के सामने आएगी. इस सीरीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहेगा.
'ग्राम चिकित्सालय' की शूटिंग हुई शुरु:
Images of the Gram, for the gram 🎬📸#GramChikitsalayaOnPrime, Now Filming@TheViralFever #StephenPoppin #RahulPandey #VaibhavSuman #ShreyaSrivastava @vijaykoshy @uncle_sherry @amolparashar @akansharanjan @pathakvinay #AnandeshwarDwivedi #AkashMakhija @garima_vikrant pic.twitter.com/pIZ5DMtAdL
— prime video IN (@PrimeVideoIN) February 7, 2025
आखिर इस डॉक्टर की देहाती संघर्षों की कहानी किस हद तक दर्शकों के दिलों को छू पाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा.













QuickLY