Gram Chikitsalaya: प्राइम वीडियो की नई पेशकश 'ग्राम चिकित्सालय', 'पंचायत' की तरह दिखेगा देहाती डॉक्टर का संघर्ष (View Pics)
Gram Chikitsalaya, Prime Video (Photo Credits: X)

Gram Chikitsalaya: प्राइम वीडियो ने अपनी नई वेब सीरीज़ 'ग्राम चिकित्सालय' की शूटिंग शुरू कर दी है. यह सीरीज़ द वायरल फीवर (TVF) द्वारा बनाई जा रही है, जो पहले भी पंचायत, कोटा फैक्ट्री और गुल्लक जैसी चर्चित सीरीज़ दे चुका है. 'ग्राम चिकित्सालय' एक कॉमेडी-ड्रामा है, जो हास्य और भावनाओं से भरपूर एक दिलचस्प कहानी पेश करेगा. इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं अमोल पाराशर, जो एक शहर के डॉक्टर का किरदार निभा रहे हैं. इस डॉक्टर की जिंदगी उस वक्त करवट लेती है, जब उसे एक छोटे से कस्बे के पब्लिक हेल्थ सेंटर में काम करने का आदेश मिलता है. Jaideep Ahlawat Joins The Family Man 3: ‘द फैमिली मैन’ सीजन 3 में दिखेगा जयदीप अहलावत और मनोज बाजपेयी का जबरदस्त टकराव - रिपोर्ट

इस सीरीज़ की कहानी डॉक्टर के आत्म-खोज, नई दोस्तियों और अनजानी परिस्थितियों में ढलने के संघर्ष पर आधारित है. विनय पाठक, आकांक्षा रंजन कपूर, गरीमा विक्रांत सिंह जैसे जाने-माने कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. टीवीएफ का यह नया प्रोजेक्ट पंचायत की तरह देहाती जीवन की जमीनी हकीकत को हास्य के साथ पेश करेगा. 'ग्राम चिकित्सालय' जल्द ही प्राइम वीडियो पर दर्शकों के सामने आएगी. इस सीरीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहेगा.

 

'ग्राम चिकित्सालय' की शूटिंग हुई शुरु:

आखिर इस डॉक्टर की देहाती संघर्षों की कहानी किस हद तक दर्शकों के दिलों को छू पाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा.