हर बड़े सवाल का पलक झपकते ही जवाब अगर कोई दे सकता है तो वह दुनिया का सबसे मशहूर सर्च इंजिन गूगल (Search Engine Google) है. गूगल (Google) पर लोगों का भरोसा इतना ज्यादा है कि मन में किसी भी तरह का संदेह या सवाल आने पर उसके समाधान के लिए लोग गूगल पर सर्च करना शुरू कर देते हैं. समाचार, मनोरंजन, खेल, टेक, वाहन, शिक्षा, राजनीति जैसे तमाम विषयों पर किसी भी सवाल का गूगल पर सटीक जवाब मिलता है. इस साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर 2019 (December 2019) में गूगल ने इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए गए विषयों की लिस्ट जारी की है. इसी कड़ी में गूगल ने साल 2019 में भारत में सर्वाधिक सर्च की गई मशहूर हस्तियों की लिस्ट जारी की है, गूगल ट्रेंड्स 2019 की लिस्ट (Google Trends 2019 List) में बॉलीवुड की सनसनी सनी लियोन (Sunny Leone) को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है.
सर्च इंजिन गूगल पर सर्च की गई टॉप 10 हस्तियों में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का कोई जिक्र नहीं किया गया है. गूगल ट्रेंड्स की लिस्ट के अनुसार, साल 2019 में भारत में सर्च की गई मशहूर हस्तियों में सनी लियोन को छोड़कर जिन हस्तियों को सर्च किया गया है जिसमें अभिनंदन वर्थमान, लता मंगेशकर, युवराज सिंह, आनंद कुमार, विक्की कौशल, ऋषभ पंत, रानू मंडल, तारा सुतारिया, सिद्धार्थ शुक्ला और कोएना मित्रा का नाम शामिल है.
देखें गूगल ट्रेंड्स 2019 की लिस्ट
अगर हम बी-टाउन सेलेब्स की सर्च के अनुसार जाते हैं तो सनी लियोन को 85 फीसदी सर्च किया गया है, जबकि रानू मंडल को सिर्फ 1 प्रतिशत ही सर्च किया गया है. सलमान खान को 18 फीसदी, जबकि शाहरुख खान को 8 फीसदी भारतीयों ने सर्च किया है. कई वजहों से सुर्खियों में रहने वाले अक्षय कुमार को 12 फीसदी भारतीयों ने सर्च किया है. इसे देखकर क्या आपको अब भी यही लगता है कि सनी लियोन को नजरअंदाज किया गया है. यह भी पढ़ें: PHOTOS: गौरी खान, जाह्नवी कपूर, नेहा धूपिया ने बॉलीवुड थीम पार्टी में बनाया ऐसा हुलिया, देखकर हैरान हुए फैंस
गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई हस्तियां
गौरतलब है कि गूगल पर इन टॉप 10 हस्तियों को सर्च किए जाने के अलावा इस साल भारत में 10 ट्रेंडिग फिल्मों की लिस्ट में कबीर सिंह, एवेंजर्स: एंडगेम, जोकर, कैप्टन मार्वेल, सुपर 30, मिशन मंगल, गली बॉय, वॉर, हाउसफुल 4 और उरी: सर्जिकल स्ट्राइक शामिल है. हालांकि यहां गौर करने वाली बात तो यह है कि इस साल समग्र रुप से गूगल इंडिया पर सर्च की गई बॉलीवुड फिल्मों में 'कबीर सिंह' ही एकमात्र हिंदी फिल्म थी.













QuickLY