बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपने फैंस और अपने चाहनेवालों को कभी भी सरप्राइज करने का मौका नहीं गंवाते हैं और इस बार भी वो कुछ ऐसा ही करते हुए नजर आए. करण जौहर, नेहा धूपिया, जाह्नवी कपूर, श्वेता बच्चन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और शशांक खेतान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में ये बॉलीवुड के कई आइकॉनिक किरदार और सीन्स को रीक्रिएट करते हुए नजर आए. 10 दिसंबर, मंगलवार की रात को इन सभी ने अपने दोस्त अमृतपाल सिंह बिंद्रा की बर्थडे पार्टी अटेंड की जहां बॉलीवुड थीम रखा गया था. ये भी पढ़ें: विराट कोहली-अनुष्का शर्मा मना रहे हैं शादी की दूसरी सालगिरह, देखें उनकी ड्रीम वेडिंग की ये स्पेशल Photos
ऐसे में ये सेलिब्रिटीज भी बॉलीवुड फिल्मों के कई पॉपुलर करैक्टर्स के गेटअप में तैयार होकर इस पार्टी में पहुंचे जीकी पिक्चर्स अब इंटरनेट पर खूब वायरल (Viral) हो रही हैं. आइये देखें कौन से सेलेब्रिटी ने किसका गेटअप अपनाया.
यहां करण जौहर (Karan Johar) ने गौरी खान (Gauri Khan) और काजल आनंद के साथ मिलकर 'कुछ कुछ होता है' के करैक्टर्स को रीक्रिएट किया. यहां करण राहुल बने तो वहीं काजल आनंद टीना के गेटअप में थी. वहीं गौरी खान अंजलि के रोल में नजर आईं. करण द्वारा शेयर की गई इस फोटो को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फोटो बॉम्ब करते हुए नजर आए.
नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी (Angad Bedi) ने मिलकर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' से राज और सिमरन के मशहूर किरदारों को रीक्रिएट किया.
View this post on Instagram
Reppin’ my main man. TIGERRRR 🐯#jummachummadede styled by - @amitabhbachchan ♥️
श्वेता नंदा (Shweta Nanda) यहां फिल्म 'हम' से अपने पिता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के किरदार के अंदाज में नजर आईं. इसी के साथ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) भी उनके इसी स्टाइल में दिखे.
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) यहां अपनी मां श्रीदेवी (Sridevi) की तरह खूबसूरत पीली साड़ी में नजर आईं तो वहीं निर्देशक शाशंक खेतान फिल्म 'खुदा गवाह' से अमिताभ बच्चन के पॉपुलर करैक्टर बादशाह खान के रूप में नजर आए. जाह्नवी ने ये फोटोज अपनी इंस्टा-स्टोरी पर शेयर की है.
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) यहां 90 के दशक की सिम्मी गरेवाल की भूमिका में नजर आईं. इस फोटो को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.