Kaifi Azmi 101st Birthday: देश के सुप्रसिद्ध कवि कैफी आजमी का आज 101वां जन्मदिन है. उनका असली नाम सैयद अथर हुसैन रिजवी था उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले में हुआ था. आज उनके जन्मदिन के मौके और गूगल ने डूडल (Google Doodle) बनाकर उन्हें याद किया तथा इस स्पेशल अंदाज में उनका सम्मान किया है. महज 11 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली गजल 'इतना तो जिंदगी में किसी की खलल पड़े' लिखकर कविता और शेर-ओ-शायरी की दुनिया में अपनी शुरुआत की थी. उन्हें कई सारे मुशायरे कार्यक्रम में भी आमंत्रित किया जाता था.
अपने जीवन काल में उन्होंने कई सारे उर्दू कविताएं लिखी जिनमें अटूट प्यार और रोमांस की महक पाई जाती थी. शब्दों से लोगों की नसों में प्रेम की धारा प्रवाहित करने वाले कैफी आजमी ने कम ही समय में लोगों के बीच प्रसिद्धि पाना शुरू कर दी थी.
ये भी पढ़ें: Kamini Roy Google Doodle: गूगल सेलिब्रेट कर रहा है कामिनी रॉय की 155वीं जयंती, बनाया ये खास डूडल
उन्होंने कई सारी बॉलीवुड फिल्मों के लिए गानें भी लिखे जिसे दशकों के बीच काफी पसंद भी किया गया. उन्होंने भारतीय अभिनेत्री शौकत आजमी (Shaukat Azmi) से शादी की थी. इन्हें दो संतान है शबाना आजमी (Shabana Azmi) और बाबा आजमी (Baba Azmi).
भारत सरकार ने उन्हें साहित्य और कला के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार (Padma Shri) से भी सम्मानित किया था. उनके सम्मान ने भारत सरकार ने दिल्ली और हैदराबाद में दो सड़कों का नाम भी रखा हुआ है. 2002 में 83 साल की उम्र में मुंबई में उनका निधन हो गया था.