Ganesh Chaturthi 2020: सलमान खान अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर संग पहुंचे सोहेल खान के घर, देखें Photos
सलमान खान और यूलिया वंतूर (Image Credit: Yogen Shah)

22 अगस्त को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के मौके पर तमाम भक्त बड़े धूमधाम के साथ अपने घर बाप्पा को विराजा. हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान (Salman Khan) के परिवार में भगवान गणेश का जोर-शोर से स्वागत किया गया. अलवीरा और अर्पिता ने हर बार की तरह इस बार भी बाप्पा का स्वागत किया. इस भगवान गणेश की प्रतिमा को सोहेल खान के घर स्थापित किया गया. ऐसे में पूरा खान परिवार बाप्पा के दर्शन के लिए सोहेल खान के घर पहुंचता दिखाई दिया. कल देर रात सलमान खान भी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ भगवान गणेश के दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान सलमान खान और यूलिया दोनों ही मास्क पहने हुए दिखाई दिए. ब्लैक टी शर्ट और ब्लू जींस में दबंग का लुक देखते ही बन रहा था जबकि एथिंक लुक में यूलिया में गजब ढा रही थी.

सलमान खान के अलावा अरबाज खान भी अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ बाप्पा के दर्शन के लिए सोहेल खान के घर पहुंचे.

सलमान खान और यूलिया वंतूर 

 

View this post on Instagram

 

#salmankhan #IuliaVântur #helen ji #salimkhan at #sohailkan 's residence. #ganpatifestival #ganpatibaappa #yogenshah

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

सोहेल खान और अतुल अग्निहोत्री 

 

View this post on Instagram

 

#atulagnihotri @nirvankhan15 @sohailkhanofficial clicked at sohail khan's residence. #ganpatifestival #yogenshah

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

अरबाज खान और जोर्जिया 

जबकि वहीं घर के बाकी सदस्य भी एक एक करके सोहेल खान के घर एंट्री करते दिखाई दिए.

 

View this post on Instagram

 

#helen ji at sohail khan's residence for Ganpati festival celebration #yogenshah

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s) on

आपको बता दे कि सलमान खान का परिवार कई सालो से अपने घर डेढ़ के दिन गणपति की स्थापना करता आया है. हालांकि पिछली बार अर्पिता ने अपने घर गणेश भगवान की बिठाया था. लेकिन इस बार बाप्पा सोहेल खान के घर विराजे है.