भारतीय सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम (Mani Ratnam) वैसे तो अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से वो अपने स्वास्थ को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल कई बार मणिरत्नम (Mani Ratnam) के सीने की समस्या (Cardic Problem) को लेकर उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर आती रही है. ऐसे में आज सुबह भी मणिरत्नम (Mani Ratnam) के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आई. सोशल मीडिया पर ये खबर आई कि सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद मणिरत्नम को चेन्नई के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में भर्ती कराया गया है. लेकिन आपको बता दे कि ऐसा कुछ नहीं है. मणिरत्नम अपोलो अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए गए थे. जिसके बाद अब वो काम पर भी लौट चुके हैं.
सबसे पहले देखिये कैसे लोकेश नाम के यूजर ने मणिरत्नम के अस्पताल में भर्ती होने की बात कही.
Director #ManiRatnam admitted to Greams Road Apollo hospital due to cardiac problems. pic.twitter.com/YnnIH6PHpI
— Lokesh (@LokeshJey) June 16, 2019
जिसके बाद निखिल नाम के यूजर ने साफ किया कि मणिरत्नम सर अस्पताल में सिर्फ जांच के लिए गए थे. अब वो काम पर लौट चुके हैं.
#News23 Updates
After a routine Check up Maniratnam sir back to office today with his routine work
All is Well...@hasinimani @MadrasTalkies_ pic.twitter.com/qxHGbiV4kM
— Nikkil (@onlynikil) June 17, 2019
आपको बता दे कि साल 2014 में मणिरत्नम को हार्ट अटैक भी आ चुका है. जबकि पिछले साल भी मणिरत्नम के सीने में तकलीफ के चलते अपोलो अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए गए थे.
मणिरत्नम की बात करें तो उन्होंने तमिल और हिंदी सिनेमा में कई बेहतरीन फिल्में दी है. बॉम्बे, दिल से, रावण, रोजा, गुरु और युवा जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं.