तो क्या अक्षय कुमार ने कनाडा न जाने को लेकर देशवासियों से कहा इतना बड़ा झूठ?
अक्षय कुमार (Photo Credits : Instagram)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर अपनी कनाडाई राष्ट्रीयता (Canadian Citizenship) को लेकर सभी और से विवादों में घिर गए हैं. अक्षय को लेकर कहा जा रहा है कि वो भले ही इस देश में काम करते हैं और यहां से पैसे कमाते हैं लेकिन अंत में वो असली रहिवासी कनाडा (Canada) के हैं और उन्होंने भारत की नागरिकता नहीं ली है. इस बात को लेकर हाल ही में जब अक्षय से सवाल किया गया तो वो रिपोर्टर के इस सवाल को नजरअंदाज करके वहां से निकल गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर इस विषय को लेकर गर्मागामी बढ़ गई और अक्षय को अपनी सफाई पेश करने आगे आना पड़ा.

अक्षय ने अपनी सफाई में देश के प्रति प्रेम को व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 7 साल से वो कनाडा नहीं गए हैं. लेकिन अब इस बात को एक अलग नया बखेड़ा खड़ा हो गया है. ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने सिंगर मिका सिंह का एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें लिखा है कि वो 2014 में एक शादी अटेंड करने टोरंटो (Toronto), कनाडा गए हुए थे. इस ट्वीट में अक्षय की कुछ फोटोज भी शेयर की गई है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: रिपोर्टर ने अक्षय कुमार से पूछा वोट नहीं करने को लेकर सवाल, अक्की ने दिया ऐसा रिएक्शन

ट्वीट को शेयर करके ट्विटर यूजर्स ने कड़वे बोल में अक्षय को फटकार लगाई और कहा कि वो देशवासियों से झूठ कह रहे हैं.

आपको बता दें कि अक्षय ने अपनी सफाई में ट्विटर पर एक बयान किया है और कनाडा सिटीजनशिप विवाद पर खुलकर बात की थी.

अपने इस ट्वीट में अक्षय ने लिखा, "मुझे वाकई नहीं समझ आता कि लोगों को मेरी नागरिकता पर बेकार में रूचि क्यों लेनी है और इसे लेकर नकारात्मक होना है. मैंने ये बात कभी नहीं छुपाई कि मेरे पास कैनेडियन पासपोर्ट है. ये बात भी सच है कि पिछले सात साल से मैं कनाडा नहीं गया. मैं भारत में काम करता हूं और अपने सभी टैक्स भी भारत में चुकाता हूं. इतने सालों में मुझे कभी भी किसी को भी भारत के लिए अपने प्यार को साबित नहीं पड़ा. मुझे दुख होता है कि बेकार में मेरी नागरिकता के विषय को विवाद के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया जाता है जब कि ये मामला पर्सनल, लीगल, गैर-राजनीतिक है और किसी से कोई संबंध नहीं रखता है. मैं इसी तरह से अपने देश के लिए अपनी छोटी कोशिशें करता रहूंगा और उन विषयों पर योगदान देता रहूंगा जिससे भारत मजबूत होगा."