ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान फिल्म फेस्टिवल 2019 में की सोनम कपूर की स्टाइल कॉपी? सामने आई बड़ी जानकारी 
ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनम कपूर (Photo Credits: Instagram)

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) हर साल की तरह इस साल भी कान फिल्म फेस्टिवल 2019 (Cannes Film Festival 2019) में अपने खूबसूरत अवतार में नजर आईं. इस साल रेड कारपेट पर ऐश्वर्या के साथ ही दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, हिना खान और सोनम कपूर भी नजर आईं. इस ग्रैंड इवेंट से फोटोज मीडिया में आने के बाद अब एक बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई. कहा गया कि सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने साल 2016 में जिस तरह का ऑउटफिट कैरी किया था अब ऐश्वर्या भी वैसा ही आउटफिट पहनकर इस साल कान फेस्टिवल में पहुंची हैं.

एक वेब साइट ने ऐश्वर्या के ड्रेस की तुलना सोनम कपूर के ड्रेस से कर दी. ऐश्वर्या यहां मैटेलिक ब्लू रिमजिम दादू आउटफिट (dadu outfit) में नजर आईं. कुछ इसी तरह की ड्रेस सोनम कपूर ने साल 2016 में पहना था. इस बात को लेकर अब सोनम और ऐश्वर्या की ड्रेस को लेकर तुलना की जा रही थी.

 

View this post on Instagram

 

🧜🏻‍♀️✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

 

View this post on Instagram

 

VIBES #cannes2016 @lorealmakeup #infallible #blueisthecolour

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor) on

ऐसे में ऐश्वर्या के स्टाइलिस्ट Reann Moradian ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वेब साइट के आर्टिकल की सक्रीनशॉट को शेयर करके लिखा, "नहीं. ये सेम आउटफिट नहीं है. कैसा रहेगा अगर आप थोडा इंतजार करके आउटफिट की फुल लेंथ फोटो देखें? मुझे लगता है कि आप रिसर्च करना चाहिए था?

(Photo Credits: Instagram)

आपको बता दें कि ऐश्वर्या इस साल भी इस फेस्टिवल में अपनी बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) के साथ पहुंची थी. इसी के साथ टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने इस फेस्टिवल के रेड कारपेट पर अपना डेब्यू किया.