टॉलीवुड में अपने एक्टिंग का कमाल तो धनुष (Dhanush) दिखा ही चुके हैं पर अब इंटरनॅशनल मार्केट में भी धनुष अपनी दमदार अभिनय से आग लगा रहे हैं. फैंस का प्यार तो इन्हें मिल ही रहा हैं पर इस फकीर पर हो रही हैं करोड़ो रुपयों की बारिश. उनकी फिल्म 'द एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी ऑफ द फकीर' (The Extraordinary Journey of the Fakir) भारत में 21 जून को रिलीज हो रही है.
जी हां, सिर्फ प्रियंका ही नहीं जिसके लिए हॉलीवुड बेताब हैं जिसने सात समुंदर पर जाकर बॉलीवुड का नाम रोशन किया और अब साउथ इंडस्ट्री से धनुष भी एकलौते ऐसे स्टार हैं जिन्हें पहली ही इंटरनेशनल फिल्म में लीड किरदार मिला . पहली ही फिल्म में ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्टर बेरेनिस बेजो और बरखद अब्दी से ज्यादा दमदार रोल मिला.
फिल्म पहले से ही फ्रांस,इटली,स्पेन,ऑस्ट्रलिया, नीदरलैंड और होंकोंग में काफी पसंद की जा चुकी हैं और 30 करोड़ लगभग बिज़नस कर चुकी हैं. और अब इंडिया के साथ साथ अमेरिका, सिंगापुर,कनाडा,यूके, सार्क में रिलीस की जाएगी 21 जून को. 7 जून को फ़िल्म जापान में रिलीस हो चुकी हैं जहाँ पर फंस पागल हो रहे हैं धनुष के लिए और अभी तो चाइना में भी फिल्म 21 जून तक रिलीस होगी. यानी कि धनुष की.पहली ही फ़िल्म इंटरनेशनल मार्किट में आग लगा रही हैं.
फिल्म की प्रोड्यूसर अदिति आनंद का कहना हैं कि 'जिस तरीके का फिल्म को लोगो का प्यार मिल रहा हैं वाकई हमे खुशी हैं,उम्मीद हैं कि जून और जुलाई में जहां-जहां फिल्म रिलीस होगी , मार्किट में और मोमेंटम होगा'. कह सकते हैं कि पहली ही फिल्म से वाकई धनुष ने इंटरनॅशनल मार्किट में धूम मचा दी है.