Dahaad Review: Sonaksshi Sinha और Vijay Varma की पावरफुल एक्टिंग और दमदार कहानी 'दहाड़' को बनाती है खास 
प्राइम वीडियो (Photo Credits: Instagram)

Dahaad Review: दहाड़ एक क्राइम, मिस्ट्री और थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसे रीमा कागती और जोया अख्तर ने बनाया है और रीमा कागती और रूचिका ओबेरॉय ने निर्देशित किया है. इस सीरीज में एसआई अंजलि भाटी के रूप में सोनाक्षी सिन्हा, हिंदी प्रोफेसर आनंद के रूप में विजय वर्मा, देवीलाल सिंह के रूप में गुलशन देवैया(अंजलि के सीनियर), और कैलाश पारघी के रूप में सोहम शाह (अंजलि के सीनियर), सभी दमदार अदाकारी से दिल जीतते दिखे. Vijay Varma ने Sonakshi Sinha के साथ Dahaad शो करने के पीछे की बताई हैरान कर देने वाली वजह, 'विचित्र प्राणी' का निभा रहे हैं किरदार

सीरीज की कहानी जयपुर (राजस्थान) के पास मंडावा में सेट है, जहां जातिवाद और लिंगवाद व्यापक पैमाने पर व्याप्त है. कहानी शुरु होती है एक लापता लड़की से जोकि पब्लिक टॉयलेट में मृत पाई जाती है. इस केस को अंजलि भाटी हैंडल करती हैं, जिसके लिए उन्हें कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.

कहानी दिलचस्प है, इसमें कई उतार-चढ़ाव आते हैं, और अंजलि का किरदार निडर और दृढ़ निश्चयी है, जो एक प्रेरणादायक है. विजय वर्मा का आनंद का चित्रण शानदार है, वे अपनी पावपफुल एक्टिंग से आपको हैरान कर देंगे और सोनाक्षी के अभिनय में भी सुधार हुआ है, जो सीरीज को खास बनाता है. केवल नकारात्मक पक्ष यह है कि कथानक के कुछ हिस्सों को और विकसित किया जा सकता था, और एपिसोड थोड़े छोटे होते  तो ज्यादा बेहतर होता.

कुल मिलाकर, दहाड़ एक एंटरटेनिंंग और इंगेजिंग सीरीजहै, और आप पहले एपिसोड से ही इसमें खुद को जुड़ा महसूस रहेंगे. यह शो प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है, और मैं इसे 5 में से 3 स्टार देता हूं.  यदि आप क्राइम थ्रिलर के शौकीन हैं, तो यह सीरीज निश्चित रूप से आपके लिए बनी है. Adah Sharma Upcoming Movie: ‘द केरल स्टोरी’ में प्रमुख भूमिका को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं अदा शर्मा फिल्म 'द गेम ऑफ गिरगिट' में पुलिस कर्मी का किरदार निभाएंगी