हॉलीवुड फिल्म 'कैप्टेन मार्वल' (Captain Marvel) आज दुनियाभर में रिलीज कर दी गई. फिल्म की रिलीज के साथ ही ये ऑनलाइन लीक (online leak) और पायरेसी (piracy) का शिकार हो गई. 'कैप्टेन मार्वेल' पूरी फिल्म को तमिलरॉकर्स (TamilRockers) पर लीक कर दिया गया है. इसी के साथ अन्य कई सारी पायरेसी वेबसाइट्स (piracy websites) पर भी इस फिल्म को लीक कर दिया गया है.
आपको बता दें कि इस फिल्म का न सिर्फ हॉलीवुड (Hollywood) में बल्कि पूरे विश्व में दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म को भारत में विविध भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है ताकि हर तरह के दर्शकों को इसका आनंद मिल सके. लेकिन अब फिल्म की रिलीज के कुछ ही समय में ये इंटरनेट पर भी लीक कर दी गई.
सरकार तमिलरॉकर्स और उसकी अन्य लिंक्स को लगातार ब्लॉक करती आई है. बावजूद इसके ये फिल्म किसी न किसी तरह से इंटरनेट पर लीक कर दी गई.
इससे पहले कई बड़ी बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों को इसी तरह से इंटरनेट पर लीक किया जा चूका है. बात करें तमिलरॉकर्स की तो इस फिल्म का निर्देशन एना बोडेन (Anna Boden) ने किया है. इस फिल्म में ब्री लार्सन (Brie Larson), सैमुअल एल जैक्सन (Samuel L. Jackson), बेन मेंडेलसोहन (Ben Mendelsohn), जाइमन ऊनसू, ली पेस, मैकेना ग्रेस और रूने टेम्प जैसे कलाकारों ने काम किया है.