कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी (Thalaivii) रिलीज हो चुकी है. इसे तीन भाषाओं में रिलीज किया गया है. हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई इस फिल्म की जमकर तारीफ देखने को मिल रही है. इस फिल्म को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जा रहा है. क्रिटिक्स से भी फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले हैं लेकिन 10 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को रिलीज के साथ ही बड़ा झटका लगा है क्योंकि पायरेसी का शिकार हो गई है. जी हां तमाम दूसरी फिल्मों की तरह कंगना रनौत की फिल्म भी थलाइवी लीक हो गई है. जिसका HD प्रिंट टोरेंट साइट्स पर लीक हो गया. जो बेशक मेकर्स के लिए अच्छी खबर नहीं है. ऐसे में लोग अवैध साईट पर जाकर पाइरेटेड वीडियो डाउनलोड कर रहें हैं.
जिसके लिए तमाम यूजर्स अब अलग अलग साइट्स पर जाकर इसे डाउनलोड कर रहे हैं. ऐसे में अब Filmywap, Onlinemoviewatches, 123movies, 123movierulz, Filmyzilla जैसे कई टोरेंट साइट्स पर जाकर इसका पाइरेटेड वर्जन तलाश रहें हैं. जाहिर है कोई भी मेकर्स नहीं चाहता है कि उसी फिल्म लीक हो लेकिन अब कंगना की फिल्म तमाम साइट्स पर मौजूद हैं.
जबकि Thalaivii movie Download Filmyzilla, Thalaivii 2021 Full Movie Download, Thalaivii movie Download Openload, Thalaivii movie Download Pagalworld, Thalaivii Movie Download Pagalworld, Thalaivii Tamilrockers, Thalaivii Tamilrockers HD Download, जैसे कीवर्ड से इसे सर्च कर रहे हैं.