राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म तूफान (Toofan) अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी गई है. फिल्म में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar)एक बॉक्सर की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. जबकि वहीं परेश रावल और मृणाल सिंह भी फिल्म में एक अहम् भूमिका निभाते दिखाई दे रहे हैं. इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी बज्ज था. हालांकि क्रिटिक्स से फिल्म को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं. गली के गुंडे से लेकर रिंग के किंग बनने तक फरहान अख्तर की फिल्म को सभी ने प्रेडिक्टेबल बताया है.
वेल फिल्म को क्रिटिक्स से कम झटका लगा है जो मेकर्स की मेहनत पर पानी फेरने के लिए अवैध साईट ने इसे लीक कर दिया है. जिसके बाद ये फिल्म कई साईट पर डाउनलोड की जा रही है. जिसके लिए यूजर्स Filmywap, Onlinemoviewatches, 123movies, 123movierulz, Filmyzilla जैसी वेबसाइट्स का रुख कर रहें हैं.
जबकि Toofan 2021 Full Movie Download, Toofan Tamilrockers, Toofan Tamilrockers HD Downlaod, Toofan Movie Download Pagalworld, Radhe movie Downlaod Filmyzilla, Toofan movie Downlaod Openload, Toofan movie Downlaod Pagalworld जैसे कीवर्ड से इसे सर्च कर रहे हैं. जो बेशक मेकर्स के पसीने छुड़ाने के लिए काफी है.