Yo Yo Honey Singh Christmas Song: क्रिसमस के मौके पर बॉलीवुड के जाने माने रैप सिंगर यो यो हनी सिंह ने अपने फैंस को सौगात दी है. हनी ने अपना नया क्रिसमस स्पेशल गाना रिलीज किया है जिसका टाइटल है 'जिंगल बेल'. इस गाने में हनी सिंह के साथ सिंगर होमी दिल्लीवाला (Hommie Dilliwala) भी नजर आ रहे हैं. अपने आकर्षक रैप स्टाइल के लिए जाने जानेवाले हनी सिंह ने 'जिंगल बेल' गाने को भी अपने उसी अंदाज में गाया है.
गाने में हनी सिंह युवाओं संग पार्टी करते और एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. पार्टी और सेलिब्रेशन के थीम पर सेट किये इस गाने को 3 लाख से ज्यादा लोग इंटरनेट पर देख चुके हैं. इसे हनी ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है.
ये भी पढ़ें: हनी सिंह का नया 'लोका' सॉन्ग हुआ रिलीज, यूट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका Video
इस गाने को हनी और होमी दिल्लीवाला ने मिलकर गाया है जिसे सुनने के बाद लोग इसे रैप सिंगर का परफेक्ट कमबैक बता रहे हैं. इंटरनेट पर ये गाना काफी ट्रेंड कर रहा है और लोग इसपर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:ये भी पढ़ें: यो यो हनी सिंह के कमबैक गीत 'मखना' से जुड़ी कुछ रोचक बातें!
हनी इसी तरह से दर्शकों के बीच अपने पॉप और रैप सॉन्ग्स की बौछार करते रहते हैं. दर्शकों को भी उनका निराला अंदाज काफी पसंद आता है और इसी के चलते हनी ने काफी सारे फैंस भी बनाए हैं. कुछ ही समय पहले रिलीज हुआ उनका गाना 'केयर नी करदा' इंटरनेट पर सबसे ट्रेंडिंग गानों में से एक साबित हुआ.