Akshay Kumar की सूर्यवंशी के चलते Salman Khan की अंतिम पीछे खिसकी? सिनेमाघर मालिकों के साथ मेकर्स की इस डील ने बढ़ाया टेंशन
अक्षय कुमार और सलमान खान (Image Credit: YouTube)

कोरोना महामारी के चलते महाराष्ट्र में सिनेमाघर पिछले 18 महीनों से बंद पड़े हैं. लेकिन अब राज्य सरकार ने इन्हें 22 अक्टूबर के बाद से खोलने के आदेश दे दिए हैं. जिसके बाद से मेकर्स लगातार अपनी फिल्मों को रिलीज करने के लिए सही डेट का चुनाव कर रहें हैं. इस रेस में सबसे पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) के मेकर्स ने दिवाली (Diwali) की तारीख चुनी. 5 नवंबर से ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. लेकिन अब खबर आ रही है कि मेकर्स ने सिनेमाघर मालिकों से समझौता कर रखा है कि सूर्यवंशी कोई भी स्क्रीन शेयर नहीं करने वाली है. दरअसल साल के आखिरी में रिलायंस की ही अगली फिल्म 83 रिलीज होने जा रही है. ऐसे में थियेटर्स मालिक कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. ईटाइम्स ने बताया है कि सूर्यवंशी के मेकर्स ने साफ किया है कि वो किसी हाल में स्क्रीन शेयर करने वाले नहीं है. तो वहीं थियेटर्स मालिकों ने उनकी इस डिमांड को मान लिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक पहले इस तारीख पर सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम रिलीज होनी थी. लेकिन फिर सूर्यवंशी के चलते अब अंतिम इस तारीख पर रिलीज नहीं हो पाएगी. जिसके वजह से एक कोल्ड वॉर जैसा माहोल बन रहा है.

हालांकि जब पोर्टल ने जी स्टूडियो के सीईओ शारिक पटेल से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हमने अभी तक फिल्म के तारीख तय नहीं की है. लेकिन 5 नवंबर की रिलीज से पीछे हटने की पीछे के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो कुछ ना कुछ आता रहता है.