Vizag Fas Leak: आंध्र प्रदेश के विजाग में गुरुवार तड़के एक केमिकल यूनिट में गैस रिसाव के बाद एक नाबालिग सहित सात लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग बेहोश हो गए. गोपालपट्टनम के पास आरआर वेंकटपुरम में स्थित एलजी पॉलिमर यूनिट में गुरुवार तड़के करीब 2.30 बजे गैस रिसाव के कारण एक 8 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की कुएं में कूदने के चलते जान चली गई. एक अन्य व्यक्ति अपने घर की बालकनी से गिर गया. वहीं आस-पास के पांच गांव गैस रिसाव के चलते प्रभावित हुए हैं.
इस घटना से देश को एक और झटका लगा है और अब बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी इसे लेकर अपना रिएक्शन दिया है. इन सेलिब्रिटीज ने मृतकों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए बीमार लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने ट्विटर पर लिखा, "विशाखापट्नम गैस लीक की इस दुखद घटना से स्तब्ध रह गया हूं. शहर के सभी लोगों के साथ हमारी प्रार्थनाएं हैं. मृतकों के परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं."
The tragic news of Visakhapatnam Gas Leak is extremely shocking.
My prayers are with everyone of the city. Condolences to the families of the victims. #PrayForVizag
— arjunk26 (@arjunk26) May 7, 2020
सनी देओल (Sunny Deol) ने लिखा, "विशाखापट्नम की गैस लीक घटना को सुनकर बेहद दुखी हूं. मैं सभी की सलामती के लिए प्रार्थना करता हूं. सभी मृतकों के साथ परिवारवालों के साथ हमारी संवेदनाएं."
Deeply pained to hear about the tragic gas leak in Vishakhapatnam. I pray for the well being of all. My deepest condolences to the families of the deceased.#Vishakhapatnam
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) May 7, 2020
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने लिखा, "विशाखापट्नम गैस लीक की घटना सुनकर बेहद दुखी हूं! इस घटना से प्रभावित लोगों के साथ मेरी भावनाएं. उम्मीद है स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कड़े कदम लिए जा रहे हैं. सुरक्षित रहें."
So sad to about the #VizagGasLeak ! My heart goes to all the people affected by this. I hope measures are taken really soon to get things under control. Stay safe my vizag people ❤️❤️❤️
— Rakul Singh (@Rakulpreet) May 7, 2020
साउथ एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) ने लिखा, "आंध्र प्रदेश गैस ट्रेजेडी की खबर बेहद दर्दनाक है, खासकर इस मुश्किल समय में...मेरी श्रद्धांजलि और मृतकों के परिवारवालों के लिए हौंसले की प्रार्थना करता हूं. इससे प्रभावित हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करना करता हूं. सुरक्षित रहें."
Heartwrenching to hear the news of #VizagGasLeak, more so during these challenging times... Heartfelt condolences and strength to the bereaved families in this hour of need. Wishing a speedy recovery to those affected. My prayers for you... Stay safe VIZAG.
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) May 7, 2020
The #VizagGasLeak is another disaster of 2020. The visuals are devastating.
🥀
This is the time for governments to do their bit.
It’s a rough patch this one.
— Kubbra Sait (@KubbraSait) May 7, 2020
सेक्रेड गेम्स फेम कुब्रा सैत (Kubra Sait) ने लिखा, "विशाखापट्नम गैस लीक साल 2020 की दूसरी आपदा है. इसकी तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. ये समय है कि सरकार अपना योगान दें. ये ,मुश्किल दौर है."
(With Inputs from IANS)