विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की जोड़ी उन नामी जोड़ियों में से एक हैं जिनकी मौजूदगी से ही माहौल बन जाता है. दोनों देश के सबसे पॉपुलर जोड़ी में से एक है. ये दोनों जब भी साथ दिखाई देते हैं उनके बीच की केमिस्ट्री ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता है. जब से लॉकडाउन हुआ है तभी ये जोड़ी भी किसी ना किसी कारण चर्चा में है. फिर चाहे कोरोना के खिलाफ लड़ाई बात मदद की हो या फिर इस महामारी के दौर में लोगों को नैतिक जिम्मेदारी समझाने की बात हो ये जोड़ा खुलकर सामने आता रहा है. विराट और अनुष्का के फैंस पर उनका जबरदस्त प्रभाव देखने को मिलता है.
यही वजह है कि हर एड कंपनी और और ब्रांड भी दोनों को अपने साथ जोड़ने को बेकरार रहते हैं. ऐसे में अब अनुष्का और विराट एक और एड में साथ नजर आ रहे हैं. जिसमें इनके बीच की बांडिंग देखते ही बन रही है. अनुष्का और विराट का ये वीडियो बेहद ही मस्ती भरा है जो उनके हर फैन्स का दिल छू ले. आप भी देखिए उनका ये ख़ास वीडियो. यह भी पढ़े: Paatal Lok Controversy: विराट कोहली को BJP विधायक ने दी सलाह, कहा- अनुष्का शर्मा को तलाक दे दो, तुम देशभक्त हो
आपको बता दे कि इससे पहले अनुष्का शर्मा अपने डिजिटल शो पाताल लोक के कारण भी काफी चर्चा में थी. शो को लोगों से ढेर सारा प्यार तो मिला ही साथ में कुछ विवादित सीन और डायलॉग के चलते ये कुछ लोगों के निशाने पर भी रहा.