Chidiya Trailer Out: विनय पाठक स्टारर 'चिड़िया' का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक ऐसे बच्चे की कहानी जो खुद से पूरे करेगा सपनें (Watch Video)
Chidiya Trailer, Zee Music Company (Photo Credits: Youtube)

Chidiya Trailer Out: इमोशनल ड्रामा फिल्मों के शौकीनों के लिए खुशखबरी है. विनय पाठक और अमृता सुभाष स्टारर फिल्म ‘चिड़िया’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म एक छोटे बच्चे की कहानी को दिखाती है जो तमाम मुश्किलों के बावजूद अपने सपनों को उड़ान देने की कोशिश करता है. फिल्म 30 मई 2025 को भारत के चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘चिड़िया’ को इंटरनेशनल लेवल पर भी सराहा गया है और अब भारतीय दर्शकों के सामने इसे पेश किया जा रहा है. ट्रेलर की शुरुआत बेहद शांत और भावुक नोट पर होती है, जिसमें दिखाया गया है कि बच्चे किस तरह से अपनी छोटी-छोटी ख्वाहिशों को लेकर बड़े-बड़े संघर्ष करते हैं.

फिल्म में विनय पाठक और अमृता सुभाष के साथ स्वर कांबले, अयुष पाठक, इनामुलहक, बृजेंद्र कला और हेतल गढ़ा अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में बच्चों की मासूमियत, उनके सपने और परिवार की भावनाएं बखूबी दर्शाई गई हैं.

देखें ‘चिड़िया’ का ट्रेलर:

इस फिल्म का निर्देशन किया है मेहरान अमरोही ने और इसका निर्माण किया है Key Media Works LLP ने Smiley Films LLP के सहयोग से. फिल्म का वितरण Reliance Entertainment के माध्यम से किया जाएगा. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों की भावनाओं को छूता है और यह एक ऐसी कहानी को सामने लाता है जो साधारण होते हुए भी गहराई से दिल को छूती है. ट्रेलर में बैकग्राउंड स्कोर और विजुअल्स भी बहुत प्रभावशाली हैं, जो फिल्म की टोन को और मजबूत करते हैं.

अगर आप उन फिल्मों के शौकीन हैं जो दिल से जुड़ती हैं और कुछ सोचने पर मजबूर करती हैं, तो ‘चिड़िया’ आपके लिए एक परफेक्ट फिल्म साबित हो सकती है. अब देखना होगा कि क्या यह फिल्म दर्शकों के दिलों में भी अपनी जगह बना पाती है या नहीं.