Vikrant Massey Statement: विक्रांत मैसी ने एयर इंडिया क्रैश में कजिन के निधन की खबर को बताया गलत, बोले- 'परिवार को शांति से शोक मनाने दें'
Vikrant Massey (Photo Credits: Instagram)

Vikrant Massey Statement: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने हाल ही में एयर इंडिया प्लेन क्रैश को लेकर सोशल मीडिया पर दी गई अपनी पोस्ट को लेकर सफाई दी है. दरअसल, इस हादसे में जान गंवाने वाले क्लाइव कुंदर को लेकर मीडिया में यह बात तेजी से फैली कि वह विक्रांत के कजिन थे. अब एक्टर ने खुद सामने आकर इस गलतफहमी को दूर किया है. विक्रांत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "प्रिय दोस्तों और मीडिया के साथियों, दुर्भाग्यपूर्ण रूप से दिवंगत श्री क्लाइव कुंदर मेरे कजिन नहीं थे. कुंदर परिवार हमारे पारिवारिक मित्र हैं. कृपया अब कोई अटकलें न लगाएं और परिवार व उनके चाहने वालों को शांति से शोक मनाने दें."

इससे पहले गुरुवार को विक्रांत ने इंस्टा स्टोरी पर एक नोट शेयर कर इस दुखद हादसे पर प्रतिक्रिया दी थी. उस समय उन्होंने लिखा था कि उनके अंकल क्लिफोर्ड कुंदर के बेटे क्लाइव कुंदर की इस क्रैश में मौत हो गई है. उन्होंने लिखा था, "आज अहमदाबाद में हुए बेहद दुखद एयर क्रैश में जान गंवाने वालों के परिवारों और प्रियजनों के लिए मेरा दिल टूट गया है. और यह जानकर और भी ज्यादा दुख हुआ कि मेरे अंकल क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर को खो दिया, जो उस दुर्भाग्यपूर्ण फ्लाइट में फर्स्ट ऑफिसर थे."

बता दें कि गुरुवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट क्रैश हो गई. बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 12 क्रू मेंबर शामिल थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में सिर्फ एक शख्स की जान बच सकी. घटना के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एक्स पर जानकारी दी कि "अहमदाबाद की इस दुखद घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने जांच शुरू कर दी है."

यह घटना पूरे देश के लिए सदमे जैसी रही है, और विक्रांत मैसी द्वारा दी गई यह स्पष्टता पीड़ित परिवारों की भावनाओं का सम्मान करने की एक ईमानदार कोशिश कही जा सकती है.