निर्देशक विकास बहल पर फैंटम फिल्म्स की एक पूर्व कर्मचारी ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. जब इस बात का खुलासा हुआ, तब अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने भी इस मामले में बयान दिए. दोनों ने बताया कि उन्हें पता था कि विकास ने ऐसा कुछ किया है. साथ ही अनुराग और विक्रमादित्य ने माफ़ी भी मांगी. अब विकास बहल का कहना है कि अनुराग और विक्रमादित्य मी टू अभियान के जरिए उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. विकास ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी को लीगल नोटिस भेजा है.नोटिस में विकास ने उन ट्वीट्स को हटाने की मांग की है, जो अनुराग और विक्रमादित्य ने उनके खिलाफ किए थे.
साथ ही विकास ने दोनों से सोशल मीडिया पर माफ़ी मांगने के लिए भी कहा है. उन्होंने यह भी मांग की है कि आगे उनके खिलाफ दोनों को कुछ ऐसे ट्वीट्स नहीं करने चाहिए जिसकी वजह से उनकी छवि खराब हो. उनका कहना है कि अगर वे दोनों ऐसा करने में असमर्थ रहे तो उनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा.
#VikasBahl sends notice to Anurag Kashyap & Vikramaditya Motwane, asking them to withdraw their tweet against him & tender unconditional apology on social media platform,desist from making further statements likely to harm his reputation, failing which legal action will be taken.
— ANI (@ANI) October 10, 2018
The notice also states that the tweet made by Anurag Kashyap & Vikramaditya Motwane is a result of professional jealousy & with the sole intent to defame #VikasBahl, malign his image & destroy his career. https://t.co/am7LQF4527
— ANI (@ANI) October 10, 2018
नोटिस में यह भी लिखा गया है कि विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप उन्हें बदनाम करने और उनका करियर तबाह करने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि फैंटम फिल्म्स को अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, विकास बहल और मधु मंटेना ने स्थापित किया था. इस प्रोडक्शन हाउस ने 'उड़ता पंजाब', 'मसान' , 'शानदार' 'लुटेरा', 'हंसी तो फंसी' और 'क्वीन' जैसी फिल्मों का निर्माण किया था.