विकास बहल ने अनुराग कश्यप और व‍िक्रमाद‍ित्य मोटवानी को भेजा नोट‍िस, कहा - मुझे बदनाम कर रहे हैं दोनों
विकास बहल, अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी (Photo Credits : Facebook)

निर्देशक विकास बहल पर फैंटम फिल्म्स की एक पूर्व कर्मचारी ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. जब इस बात का खुलासा हुआ, तब अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने भी इस मामले में बयान दिए. दोनों ने बताया कि उन्हें पता था कि विकास ने ऐसा कुछ किया है. साथ ही अनुराग और विक्रमादित्य ने माफ़ी भी मांगी. अब विकास बहल का कहना है कि अनुराग और विक्रमादित्य मी टू अभियान के जरिए उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. विकास ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी को लीगल नोटिस भेजा है.नोटिस में विकास ने उन ट्वीट्स को हटाने की मांग की है, जो अनुराग और विक्रमादित्य ने उनके खिलाफ किए थे.

साथ ही विकास ने दोनों से सोशल मीडिया पर माफ़ी मांगने के लिए भी कहा है. उन्होंने यह भी मांग की है कि आगे उनके खिलाफ दोनों को कुछ ऐसे ट्वीट्स नहीं करने चाहिए जिसकी वजह से उनकी छवि खराब हो. उनका कहना है कि अगर वे दोनों ऐसा करने में असमर्थ रहे तो उनके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा.

नोटिस में यह भी लिखा गया है कि विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप उन्हें बदनाम करने और उनका करियर तबाह करने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि फैंटम फिल्म्स को अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, विकास बहल और मधु मंटेना ने स्थापित किया था. इस प्रोडक्शन हाउस ने 'उड़ता पंजाब', 'मसान' , 'शानदार' 'लुटेरा', 'हंसी तो फंसी' और 'क्वीन' जैसी फिल्मों का निर्माण किया था.