Valentine's Day से पहले ‘तेरा घाटा’ के सिंगर गजेंद्र वर्मा का नया गाना हुआ रिलीज, आपने सुना?
गजेंद्र वर्मा (Image Credit: Instagram)

सिंगर गजेंद्र वर्मा (Gajendra Verma) भला ही दूसरे सिंगर्स की तरह फिल्मों में ज्यादा एक्टिव ना हो लेकिन उनके गाने लोगों की जुबान पर चिपक जाते हैं. ऐसे में सुनने वाला अगर लाख ना चाहे तो भी उसकी जुबान पर उनका गाना आ ही जाता है. गजेंद्र वर्मा का ऐसा ही एक गाना था तेरा घाटा. गाने के लिरिक्स तो भले बेहद सिंपल थे लेकिन जो भी इसे सुनाता उसकी जुबान से चिपक जाता था. ऐसे में अब वैलेंटाइन डे से पहले सिंगर का नया गाना सामने आया है. जिससे गजेंद्र एक बार फिर सभी के दिलों छूने जा रहे हैं.

गजेंद्र का ये गाना उनके नया एल्बम समरी से है. जिसमें गजेंद्र एक बार फिर रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. पहला प्यार नाम का ये गाना सभी को पसंद आ रहा है. इस एल्बम में कुल 5 गाने हैं. आप भी देखिए गजेंद्र का ये खास गाना.

इस गाने को महज कुछ ही घंटे में 8 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. गजेंद्र के ये सभी 5 गाने की तुर्की में शूट किये गए हैं. इस गानों का निर्देशन विक्रम सिंह ने किया है. इस सीरीज के अब तक 4 गाने रिलीज किये जा चुके हैं. इस गाने में गजेंद्र वर्मा के साथ मानसी मोघे भी नजर आ रही हैं.