बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सोशल मीडिया के जरिये लगातार अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं और अपने फोटो और वीडियोज से एंटरटेन करती रहती हैं. लेकिन अब उर्वशी रौतेला के लिए एक मुश्किल खड़ी हो गई है. क्योंकि उर्वशी का फेसबुक अकाउंट हैक (Hacked) हो गया है. इस बात की जानकारी खुद उर्वशी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये दी है. उर्वशी ने ट्वीट करते हुए बताया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. ऐसे में किसी भी मैसेज और पोस्ट का जवाब ना दीजिए. क्योंकि ये ना तो मैंने और मेरी टीम ने भेजा है.
उर्वशी रौतेला ने जैसे ही ट्विटर पर ये जानकारी दी. उसके बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की तरफ से भी एक ट्वीट आया. जिसमें कहा गया कि हमने आपकी शिकायत को साइबर पुलिस स्टेशन के पास भेज दी है.
We have forwarded your complaint to Cyber police station.
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 24, 2020
जाहिर है उर्वशी ने सोशल मीडिया की बजाए पुलिस के पास लिखित में ये शिकायत दर्ज कराई हो. जिसके चलते मुंबई पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर विभाग के पास इसे भेज दिया है.
वैसे ये पहली बार नहीं है जब उर्वशी रौतेला इस तरह हैकिंग का शिकार हुई हो. इससे पहले भी 2017 में उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था. जिसके बाद उर्वशी ने फेसबुक के जरिये सभी की इसकी सूचना दी थी. उस दौरान उर्वशी के अकाउंट से आपत्तिजनक ट्वीट किये गए थे जिसके चलते वो काफी परेशान हो गई थी.