![Top Bollywood Movies Releasing In December 2022: साल के आखिर में होने वाला है बड़ा धमाका, रिलीज हो रही इन फिल्मों में एक्शन-रोमांस, कॉमेडी और इमोशन्स की होगी भरमार, देखें पूरी लिस्ट! Top Bollywood Movies Releasing In December 2022: साल के आखिर में होने वाला है बड़ा धमाका, रिलीज हो रही इन फिल्मों में एक्शन-रोमांस, कॉमेडी और इमोशन्स की होगी भरमार, देखें पूरी लिस्ट!](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/11/1-1-14-380x214.jpg)
Top Bollywood Movies Releasing In December 2022: अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है. यह कहीं न कहीं बॉलीवुड फिल्ममेकर्स को एक नई ऊर्जा और हिम्मत देगी. साल के आखिरी महीना दिसंबर में काफी बड़ी बड़ी फिल्में रिलीज की लाइन में लगी हुई हैं. इस लिस्ट में कार्तिक आर्यन की फ्रेडी से लेकर रणवीर की सर्कस और आयुष्मान खुराना की एन एक्शन हीरो भी शामिल हैं. इनके अलावा भी कई और बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. तो चलिए दिसंबर में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट आपके सामने रखते हैं.
काला
काला फिल्म से दिवंगत इरफान खान के बेटे बाबिल खान फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं. यह एक म्यूजिकल थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में बाबिल के अलावा तृप्ती डिमरी भी प्रमुख भूमिका में नजर आएगी. इसका प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 1 दिसंबर को होगा.
फ्रेडी
शशांक घोष द्वारा डायरेक्टेड फ्रेडी में कार्तिक आर्यन और अलाया एफ प्रमुख भूमिका में हैं. इस फिल्म का प्रीमियर डीज्नी प्लस हॉटस्टार पर 2 दिसंबर को होगा. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
सर्कस
सर्कस को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं. रोहित के साथ एक बार फिर रणवीर सिंह धमाका मचाने वाले हैं. इससे पहले रणवीर रोहित की फिल्म सिंबा में नजर आ चुके हैं. सर्कस एक कॉमेडी फिल्म है. यह फिल्म क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
View this post on Instagram
एन एक्शन हीरो
आयुष्मान खुराना पहली बार एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. अनिरुद्ध अइय्यर द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में जयदीप अहलावत भी प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे. यह फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सलाम वेंकी
काजोल एक बार फिर मां की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं. सलाम वेंकी का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें मर्दानी 2 फेम विशाल जेठवा के अलावा आमिर खान की भी झलक देखने मिली है. फिल्म का ट्रेलर काफी अलग और इमोशन्स से भरा दिखा है. यह फिल्म 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
पिप्पा
पिप्पा 1971 में भारत-पाक युद्ध पर बेस्ड फिल्म है. इस फिल्म में इशान खट्टर और मृणाल ठाकुर प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इंडिया लॉकडाउन
मधुर भंडारकर द्वारा डायरेक्टेड फिल्म इंडिया लॉकडाउन में श्वेता प्रसाद बासु, प्रतीक बब्बर अहाना कुमरा प्रमुख भूमिका में. इस फिल्म का प्रीमियर जी5 पर 2 दिसंबर को होगा.
मारीच
फिल्म मारीच में तुषार कपूर पुलिस ऑफिस बन मर्डर मिस्ट्री सुलझाते नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प और डरावना है. इस फिल्म में तुषार के अलावा नसीरुद्दीन साह भी प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे. यह फिल्म 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.