टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अब सिंगिंग में भी अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं. टाइगर 'अनबिलीवेबल' (Unbelievable) गाने के जरिए सिंगिंग में अपना डेब्यू करने जा रहे है. इस गाने का टीजर हाल ही में रिलीज किया था. सोशल मीडिया पर इस गाने का टीजर खूब वायरल हुआ था. अब टाइगर के फैंस का इंतज़ार ख़त्म हो चूका है. बिग बैंग म्यूजिक ने टाइगर का यह गाना यूट्यूब पर अपने ऑफिशियल अकाउंट पर रिलीज कर दिया हैं.
'अनबिलीवेबल' गाने के वीडियो में टाइगर रॉक स्टार की तरह हाथों में माइक पकड़कर गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो की शुरुआती में एक्ट्रेस को दिखाया गया जो एक्टर को बेहद पसंद आती है, जिसकी यादों में खोकर टाइगर अपने प्यार के लिए गाना गाते नजर आ रहे हैं. इस रोमांटिक गाने में टाइगर प्यार के साथ साथ डांसिंग का तड़का भी लगाते नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस की हॉटनेस और टाइगर का रोमांटिक अंदाज ने टाइगर के फैंस को दीवाना बना दिया है. यह भी पढ़े: Tiger Shroff Song: टाइगर श्रॉफ बने सिंगर, उनके पहले गाने Unbelievable का टीजर आया सामने
इस रोमांटिक गाने को डी जी मायने और अवितेश ने बेहद खूबसूरती से लिखा है, जिसे टाइगर ने अपनी आवाज से स्वरबद्ध किया हैं. पुनीत मल्होत्रा ने इस गाने का निर्देशन किया है और परेश शिरोडकर ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है. 'अनबिलीवेबल' बिग बैंग म्यूजिक द्वारा निर्मित है, जिसमें टाइगर पहली बार अपनी ही धुन पर नाचते और गाते हुए दिखाई दे रहे हैं.