रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के शादी की खबर का इंतजार हर किसी को है. हालांकि बॉलीवुड का ये लवबर्ड कब शादी के बंधन में बंधेगा? यह कहना मुश्किल है. लेकिन कपूर खानदान से जुड़े एक और सदस्य की शादी की खबरें सामने आ रही है. कपूर और जैन परिवार के लाडले आदर जैन (Aadar Jain) के तारा सुतारिया (Tara Sutaria) संग शादी करने की खबरें अब चर्चा में है. स्पॉटबॉय में छपी खबर के मुताबिक आदर जैन जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. दरअसल आदर और तारा सुतारिया लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहें हैं. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को कभी खुलकर सबके सामने नहीं लाया है. लेकिन अब दोनों के शादी की खबरें सामने आ रही है.
पोर्टल को सोर्स ने बताया है कि आदर अपनी गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया से शादी करने के लिए तैयार हैं. दोनों जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंध जाना चाहते हैं. हालांकि रणबीर कपूर अभी शादी के लिए तैयार नहीं है. जबकि आदर के बड़े भाई अरमान ने इस साल फरवरी महीने में ही शादी कर ली थी. ऐसे में आदर को शादी करने में कोई परेशानी नहीं होने वाली है.
कौन है आदर जैन
आपको बता दे कि आदर जैन रणबीर कपूर के फुफेरे भाई हैं. ऋषि कपूर की असली बहन रीमा जैन के वो दूसरे नंबर के बेटे हैं. उनके बड़े भाई का नाम अरमान है. आदर का जन्म 5 अगस्त 1994 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने फिल्म कैदी बैंड से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.