Tara Sutaria Bold Photoshoot: तारा सुतारिया ने शेयर की हॉट तस्वीरें, सिंपल अंदाज़ में भी ढाया कहर (View Pics)
Tara Sutaria (Photo Credits: Instagram)

Tara Sutaria Bold Photoshoot: एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें शेयर की हैं जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में तारा घर के आरामदायक माहौल में नजर आ रही हैं, लेकिन उनका सिंपल और बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "At home with @rohanshrestha." ब्लैक एंड व्हाइट टोन में क्लिक की गई इन तस्वीरों में तारा सफेद आउटफिट में बेहद सुंदर लग रही हैं. उनके नैचुरल लुक, खुले बाल और एक्सप्रेसिव फेस ने इस फोटोशूट को बेहद खास बना दिया है.

पोस्ट पर देखते ही देखते हजारों लाइक्स आ गए हैं. कई फैंस ने उन्हें "Slay" और "Pretty pretty pretty!!!" जैसे कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने लिखा, "तारा का हर लुक दिल जीत लेता है."

तारा सुतारिया का हॉट फोटोशूट:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria)

तारा सुतारिया को उनके ग्रेसफुल और एलिगेंट स्टाइल के लिए जाना जाता है. चाहे वो रेड कारपेट हो या घर का कैजुअल लुक, तारा हर बार अपने स्टाइल स्टेटमेंट से फैंस को इंप्रेस कर देती हैं. इस बार भी उन्होंने एक सिंपल लेकिन हॉट फोटोशूट से सबका ध्यान खींच लिया है.