अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म तानाजी (Tanhaji The Unsung Warrior) का बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाका दिखाई दे रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपनी कमाई बढाते जा रही है. फिल्म ने 9 दिन में 145 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) ने रिलीज के साथ ही क्रिटिक्स का दिल जीत लिया. जिसके बाद ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर भी खरी उतरी. यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं. फिल्म का धमाल दूसरे वीकेंड में भी जारी है. यही वजह है कि फिल्म ने 145 करोड़ कमा ली है.
ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. तरण के मुताबिक अजय देवगन की फिल्म तानाजी का बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन कर रही हैं. फिल्म ने 9वें दिन भी अच्छी कमाई की और 16 करोड़ से अधिक कमा लिए. जिसके चलते फिल्म का कुल बिजनेस 145.33 करोड़ हो चुका है.
#Tanhaji is a one-horse race... Biz jumps again... Day 9 higher than Day 1 [₹ 15.10 cr]... Trending better than #GoodNewwz in *Weekend 2*... Will cross ₹ 150 cr today [Day 10], ₹ 175 cr on weekdays... [Week 2] Fri 10.06 cr, Sat 16.36 cr. Total: ₹ 145.33 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 19, 2020
आपको बता दे कि अजय देवगन की इस फिल्म को महाराष्ट्र में टैक्स फ्री करने की भी मांग उठ रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मौजूदा सीएम उद्धव ठाकरे को लेटर लिखकर फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है. जबकि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) में मंत्री बालासाहेब थोराट (Balasaheb Thorat) ने ट्विटर पर बताया कि इस फिल्म के विषय पर कैबिनेट की बैठक में चर्चा हुई जहां उपस्थित ज्यादातर सदस्य फिल्म को टैक्स फ्री करार देने के हक में थे. ऐसे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) जल्द ही इसे लेकर घोषणा कर सकते हैं.