![सुशांत सिंह राजपूत की 21 वर्षीय फैन ने विशाखापत्तनम में किया सुसाइड, एक्टर की मौत से थी दुखी सुशांत सिंह राजपूत की 21 वर्षीय फैन ने विशाखापत्तनम में किया सुसाइड, एक्टर की मौत से थी दुखी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/06/sushant-singh-rajput7-380x214.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकार आत्महत्या (Suicide) कर ली. सुशांत सिंह राजपूत के इस कदम से ना केवल एक्टर के परिवार और दोस्त यार ही हैरान है बल्कि उनके फैंस भी गहरे सदमे में हैं. ऐसे में अब खबर आ रही है कि सुशांत सिंह राजपूत की 21 साल की फैन भी सुशांत की आत्महत्या की बात को पचा नहीं पाई और उसने सुसाइड कर लिया. टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक विशाखापत्तनम में रहने वाली ये लड़की सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी फैन थी. वो शहर के प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी. एक्टर की मौत का उसे गहरा सदमा लगा जिसके बाद उसने अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.
खबर के मुताबिक ये घटना बुधवार की है लेकिन शुक्रवार को ये चर्चा में आई. अखबार से बात करते हुए अस्सिटेंट पुलिस कमीशनर टी मोहन राव ने बताया कि महिला लगातार सुशांत के वीडियो देख रही थी. ऐसे में जब सब घर में थे तब वो अपने कमरे गई और पंखे से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.
महिला फैन एक साधारण परिवार से आती है. उसके पिता एक ट्रेलर है, जबकि वो पढ़ाई करने के साथ स्कूल पढ़ाती भी थी. पुलिस ने अपनी कार्यवाही तब रोक दी जब उन्हें महिला के फोन में सुशांत के तमाम वीडियो और फोटो मिले. तो वहीं मृतक के पिता ने भी सुशांत की मौत से उसके परेशान होने की बात कही.