Sushant Singh Rajput Wax Statue: सुशांत सिंह राजपूत की वैक्स स्टेचू बनाकर बंगाल के इस मूर्तिकार ने उन्हें दी श्रद्धांजलि (See Video)
सुशांत सिंह राजपूत वैक्स स्टैचू (Photo Credits: Facebook)

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) तीन महीने पहले इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह गए. लेकिन सुशांत का जिंदादिल अंदाज, उनके मुस्कुराते हुए चेहरे को उनके फैंस अभी भी भुला नहीं पा रहे है. फैंस सुशांत की पुरानी फोटोज और वीडियो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है. वहीं पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रहने वाले आर्टिस्ट सुकांतो रॉय (Sukanto Roy) ने सुशांत का एक मोम का स्टैच्यू बनाकर उन्हें याद किया है.

मूर्तिकार सुकांतो रॉय ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया हैं जिसमें वो सुशांत के स्टैच्यू का अनावरण करते हुए लिखा,"आज का दिन हमारे लिए बहुत बड़ा दिन हैं. आज हम आसनसोल में अपने संग्रहालय में सुशांत सिंह राजपूत की मोम प्रतिमा का उदघाटन कर रहे हैं." सुशांत का यह स्टैच्यू हुबहू सुशांत की तरह ही बनाया हैं. इस स्टैच्यू की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायल हो रही हैं. सुशांत के फैंस जमकर कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Case: NCB के हत्थे चढ़ा सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़ा बड़ा ड्रग पेडलर, 1 किलो चरस और साढ़े 4 लाख रूपए नकद बरामद

बता दें कि सुकांतो रॉय के म्यूजियम में कई जानेमाने लोगों के स्टैच्यू लगे हुए हैं. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, महात्मा गांधी, रविंद्रनाथ टागोर और शाहरुख खान के भी  स्टैच्यू  बनाए हैं.

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई, ईडी और एनसीबी अलग - अलग एंगल से जांच कर रही हैं. इस केस में रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को ड्रग कनेक्शन में गिरफ्तार किया गया है. वहीं आज 4 ड्रग पेडलर को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया हैं.