मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड केस में अपना बयान दर्ज कराने आज एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) बांद्रा पुलिस स्टेशन (Bandra Police Station) पहुंची हैं. रिया सुशांत की करीबी दोस्त थी और उनके साथ कथिततौर पर रिलेशनशिप में भी थी. ऐसे में केस की छानबीन कर रहे पुलिस अफसरों ने रिया को पूछताछ के लिए तलब किया था.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, "एक्टर और सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त रिया चक्रवर्ती बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची हैं. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में उन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है."
Mumbai: Actor and #SushantSinghRajput's friend Rhea Chakraborty arrives at Bandra Police Station; she has been called for interrogation by police, in connection with Sushant's suicide case.
— ANI (@ANI) June 18, 2020
सुशांत को मौत को लेकर फिलहाल असमंजस बना हुआ है और इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? बता दें कि उनके निधन की खबर लगने के बाद रिया चक्रवर्ती उन्हें अंतिम विदाई अस्पताल भी पहुंची थी. यहां वो पूरी तरह से शोक में डूबी हुई नजर आईं.
आपको बता दें कि 15 जून, सोमवार को मुंबई के विले पार्ले शमशान भूमि पर सुशांत का अंतिम संस्कार किया गया. इसी के साथ आज उनके होमटाउन पटना, बिहार में उनकी अस्थि विसर्जन की जाएगी.