सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने SC में दायर की कैविएट, एक्टर के खाते की जांच करने मुंबई स्थित बैंक पहुंची बिहार पुलिस
सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर (Caveat) की है.एक्टर के पिता केके सिंह (K.K Singh) के वकील ने कोर्ट में कैविएट दाखिल कर कहा कि वो इस मामले से जुड़े हर सवाल का जवाब अदालत में देंगे ताकि सुशांत के लिए न्याय की इस कानूनी लड़ाई में न्यायपालिका के सामने सभी बातें स्पष्ट कर पाएंगे. सुशांत की मौत के बाद उनके पिता ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ पटना में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है.

एफआईआर दर्ज होने की खबर मिलने के बाद रिया ने अपने वाकी सतीश मानेशिंदे की मदद से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके कोर्ट से अपील करते हुए इस मामले को मुंबई ट्रांसफर करके बिहार पुलिस की छानबीन पर रोक की मांग की है.

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच को लेकर दर्ज याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

सुशांत के पिता ने रिया पर आरोप लगाया है कि उन्होंने गलत तरीके से सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रूपए निकाले तथा उन्हें मानसिक रूप से तंग करके आत्महत्या करने के लिए उकसाया है. ऐसे में सुशांत के अकाउंट संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आज बिहार पुलिस (Bihar Police) की टीम मुंबई के बांद्रा पश्चिम इलाके स्थित कोटक महिंद्रा बैंक पहुंची है.

इधर उच्च न्यायालय में सुशांत सिंह राजपूत केस को सीबीआई (CBI) को सौंपने के लिए दर्ज याचिका को भी अदालत द्वारा खारिज कर दिया गया है.