बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मौत मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर एक्टर के पापा के के सिंह ने धोकाधड़ी और सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज किया हैं. वहीं बिहार में दर्ज कराई गई एफआईआर को मुंबई में ट्रांसफर कराने के लिए रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका पेश की है. ऐसे में खबर आ रहीं हैं कि रिया की सुप्रीम कोर्ट में 5 अगस्त को सुनवाई होगी. ऋषिकेश रॉय इस याचिका पर न्याय देंगे.
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की हैं जिसमें रिया ने मांग की हैं कि, बिहार में दर्ज कराई गई एफआई आर को मुंबई में ट्रांसफर किया जाए साथ ही बिहार पुलिस द्वारा कर रही कारवाई पर रोक लगाईं जाए क्योंकि मुंबई पुलिस पहले से ही इस केस की तफ्तीश कर रही हैं. एक मामले की जांच दो जगह पुलिस नहीं कर सकती. यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के आरोपों पर रिया चक्रवर्ती ने वीडियो जारी कर कहा, सत्यमेव जयते
अपनी याचिका में रिया चक्रवर्ती ने दावा किया हैं कि सुशांत डिप्रेशन का शिकार हुए थे और उनका इलाज चल रहा था. साथ ही रिया ने माना हैं कि वो सुशांत के साथ लिव इन रिलेशनशीप में उनके साथ 8 जून तक रह रही थी लेकिन किसी कारणवश वो अपने सांताक्रुझ स्थित घर में शिफ्ट हो गई थी. रिया ने यह भी कहा हैं कि सुशांत के पिता का बिहार में काफी प्रभाव है और वहां निष्पक्ष जांच नहीं हो पाएगी. सुशांत के पिता के साथ स्थानीय अधिकारियों का भी हाथ है और वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं. यह भी पढ़े: रिया चक्रवर्ती का पुराना वीडियो हुआ वायरल, बताया ऐसे करें बॉयफ्रेंड को कंट्रोल
रिया ने बताया कि सुशांत के अचानक चले जाने से उन्हें गहरा सदमा लगा हैं. वहीं उन्हें सोशल मीडिया अकाउंट पर जान से मारने की और रेप करने की धमकियां मिल रहीं हैं. जिससे वो डरी हुई हैं. रिया ने उनके खिलाफ सांताक्रुझ पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज की हैं.