Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर जहां जांच एजेंसियां छानबीन में जुटी हुई है वहीं इसे लेकर महाराष्ट्र सरकार और बिहार सरकार आमने सामने आ गई है. महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि सुशांत की मौत को लेकर मुंबई पुलिस गंभीरतापूर्ण जांच कर रही है तो वहीं बिहार सरकार और सुशांत के पिता केके सिंह (KK Singh) ने उनपर कई सवाल खड़े किये. मुंबई पुलिस की छानबीन को लेकर सुशांत के पिता ने ये तक कह दिया था कि उन्हें उनपर बिलकुल भी भरोसा नहीं है.
अब शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने सुशांत और उनके पिता केके सिंह के बीच रिश्तों को लेकर सवाल खड़े करते हुए अपने मुखपत्र सामना में लेख लिखा है. यहां संजय राउत ने सवाल किया है कि सुशांत अपने पिता से मिलने कितनी बार पटना गए हैं? मुझमें उनके पिता के प्रति संवेदना है लेकिन यहां कई सारी बाते हैं जो सामने आएंगी."
It is true, how many times Sushant went to Patna to meet his father? I have sympathy for his father but there are many things that will come to surface: Sanjay Raut, Shiv Sena on his article in Saamana stating #SushantSinghRajput was not on good terms with his father (09.08.20) pic.twitter.com/rT4WXeSSIU
— ANI (@ANI) August 10, 2020
संजय राउत ने इस बात की तरफ इशारा किया है कि सुशांत और उनके पिता के बीच संबंध उतने मधुर नहीं थे. गौरतलब है कि सुशांत की मौत को लेकर बिहार सरकार की तरफ से अनुशंसा मिलने के बाद केंद्र सरकार ने ये केस सीबीआई को सौंप दिया है. मामले में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है.