Sushant Singh Rajput Death Case: क्या वाकई सुशांत सिंह राजपूत ने किया था ड्रग्स का सेवन? मामले की जांच करेगी नारकोटिक्स विभाग
सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत मामले सीबीआई (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के बाद अब नारकोटिक्स विभाग भी इसकी जांच करेगी. सुशांत को लेकर हाल ही में खबरें सुनने को मिली कि उन्हें ड्रग्स दिया गया था और नशीली पदार्थ का सेवन कराया गया. इस केस को लेकर अब नारकोटिक्स विभाग भी सतर्क हो गई है. इसके लिए एक टीम का गठन भी कर लिया गया है और ये टीम दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो गई है.

एएनआई द्वारा किये गए ट्वीट में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के डायरेक्टर के हवाले से बताया गया कि सुशांत मामले में ड्रग्स (Drugs) संबंधित मामले में जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. इससे अब जांच को और गति मिलेगी."

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: CBI के सामने हाजिरी लगाने पहुंचे सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, लगातार हो रही है पूछताछ

ये भी जानकारी दी गई कि नारकोटिक्स कंट्रोल की मुंबई टीम से संपर्क करके उन्हें मुंबई में मौजूद ड्रग पेडललर्स के नेटवर्क का पता लगाने को कहा गया है. इसी के साथ ड्रग पेडलर्स का बॉलीवुड से क्या संबंध है? इस मामले पर भी गौर करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह का आरोप, कहा- रिया चक्रवर्ती ने मेरे बेटे को पिलाया जहर, वो हत्यारी है (See Video)

अब देखा जाए तो कुल तीन बड़ी एजेंसियां सुशांत केस की जांच में जुट गई है. एक्टर के पैसों से लेकर उनकी मौत और नशीले पदार्थ के सेवन के एंगल पर बारीकी के साथ की जा रही है. इधर सुशांत के पिता ने भी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके बेटे को जहर पिलाकर उन्हें मार दिया है.