Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत मामले सीबीआई (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के बाद अब नारकोटिक्स विभाग भी इसकी जांच करेगी. सुशांत को लेकर हाल ही में खबरें सुनने को मिली कि उन्हें ड्रग्स दिया गया था और नशीली पदार्थ का सेवन कराया गया. इस केस को लेकर अब नारकोटिक्स विभाग भी सतर्क हो गई है. इसके लिए एक टीम का गठन भी कर लिया गया है और ये टीम दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो गई है.
एएनआई द्वारा किये गए ट्वीट में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) के डायरेक्टर के हवाले से बताया गया कि सुशांत मामले में ड्रग्स (Drugs) संबंधित मामले में जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. इससे अब जांच को और गति मिलेगी."
A team has been formed and has left from Delhi for investigation in the drugs-related matter in #SushantSinghRajputDeathCase. Investigation has been put into motion: Director General, Narcotics Control Bureau (NCB) to ANI pic.twitter.com/bLG796WiRY
— ANI (@ANI) August 27, 2020
ये भी जानकारी दी गई कि नारकोटिक्स कंट्रोल की मुंबई टीम से संपर्क करके उन्हें मुंबई में मौजूद ड्रग पेडललर्स के नेटवर्क का पता लगाने को कहा गया है. इसी के साथ ड्रग पेडलर्स का बॉलीवुड से क्या संबंध है? इस मामले पर भी गौर करने को कहा गया है.
NCB team from Mumbai has also been asked to start analysing the network of drug peddlers in Mumbai. It has also been asked to look into the Bollywood network: Narcotics Control Bureau (NCB) https://t.co/plskVuMLA1
— ANI (@ANI) August 27, 2020
अब देखा जाए तो कुल तीन बड़ी एजेंसियां सुशांत केस की जांच में जुट गई है. एक्टर के पैसों से लेकर उनकी मौत और नशीले पदार्थ के सेवन के एंगल पर बारीकी के साथ की जा रही है. इधर सुशांत के पिता ने भी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके बेटे को जहर पिलाकर उन्हें मार दिया है.