Sushant Singh Rajput Case: बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती समेत अन्य की जमानत याचिका पर फैसले को रखा सुरक्षित
रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती और मुंबई पुलिस (Photo Credits: Facebook)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही NCB ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और शोविक (Showik) को गिरफ्तार किया है. जबकि वहीं अपनी जमानत के लिए रिया और उनके भाई ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. रिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाइकोर्ट ने इसपर अपने फैसला को फिलहाल सुरक्षित रखा है.

आपको बता दें कि रिया और शोविक की जमानत याचिका पर पहले 23 सितंबर को सुनवाई होनी थी. लेकिन भाई बारिश के चलते इस सुनवाई को टाल दिया गया था.

आज सुनवाई के दौरान एनसीबी ने रिया और शोविक के जमानत का विरोध किया. NCB के मुताबिक अगर दोनों बाहर आते हैं तो जांच प्रभावित हो सकती है. NCB ने अपने पहले के रुख को दोहराया कि रिया "ड्रग सिंडिकेट की एक सक्रिय सदस्य है जो हाई सोसाइटी की हस्तियों और ड्रग सप्लायर्स से जुड़ा है." इसके अलावा ड्रग्स की खरीद और वित्तपोषण में भी वह शामिल रहीं जो एनसीबी द्वारा दर्ज किए गए उनके बयान में पता चला था.

ये भी पढ़ें: Rhea Chakraborty Bail Update: रिया चक्रवर्ती को 6 अक्टूबर तक रहना होगा जेल में, एक्ट्रेस ने अब बॉम्बे हाईकोर्ट में लगाईं गुहार

एनसीबी ने अपने हलफनामे में रिया की जमानत की अर्जी का विरोध करते हुए कहा, "वर्तमान याचिकाकर्ता (रिया) ड्रग्स की आपूर्ति श्रृंखला की एक प्रमुख सदस्य हैं और प्रमुख रूप से वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ ड्रग्स खरीद के लिए व्यवस्था, वित्तीय प्रबंधन भी करती थीं."

रिया और शोविक उन 20 लोगों में से हैं, जिन्हें पिछले कुछ हफ्तों में एनसीबी ने गिरफ्तार किया. एनसीबी सुशांत की मौत के मामले से जुड़े ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है. दोनों भाई-बहन फिलहाल 6 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.