Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) और बिहार पुलिस (Bihar Police) के बीच चल रही तनातनी के बीच आज बिहार के राज्यपाल ने इस केस में सीबीआई जांच (CBI Probe) के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह (KK Singh) द्वारा सीबीआई जांच की मांग के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इसे लेकर अपनी अनुशंसा सौंप दी थी. अब खबर आई है कि इस मामले में राज्यपाल की तरफ से सीबीआई जांच के लिए हरी झंडी दिखा दी गई है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की ओर से मामले की पैरवी कर सतीश मानेशिंदे ने बयान दिया था कि इस केस में बिहार पुलिस का अधिकार क्षेत्र नहीं है. ऐसे में बिहार सरकार द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश भी माननीय नहीं है.
#SushantSinghRajput death case: Governor of Bihar accords his consent to Central Bureau of Investigation (CBI) to investigate/supervise and inquire into the case registered in Patna.
— ANI (@ANI) August 4, 2020
गौरतलब है कि देशभर में सुशांत सिंह राजपूत के लिए इंसाफ की मांग करते हुए सीबीआई जांच को लेकर आवाज उठाई जा रही है. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) के अलावा नारायण राणे (Narayan Rane) ने भी आज सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग की.
सुशांत को 14 जून 2020 को उनके मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट पर मृत पाया गया था. एक्टर की मौत के बाद मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी और तकरीबन 40 लोगों से पूछताछ कर चुकी.
इसके बाद 28 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने उनके बेटे के पैसों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया तथा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करके आत्महत्या करने के लिए उकसाया.
इस केस को लेकर बिहार पुलिस एक्शन में आई और उनकी एक टीम मुंबई रवाना हुई. इसके बाद से ही इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच काफी खींचातानी देखने को मिल रही है.