Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत डेथ में सीबीआई (CBI) अब तक अकी लोगों से पूछताछ कर रही है और केस की जांच अभी जारी है. इस मामले को लेकर सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) से भी लगातार पूछताछ की जा रही है. मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस (DRDO Guest House) में ठहरी सीबीआई की टीम मामले से जुड़े लोगों को सामान भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए अपने लोकेशन पर बुला रही है.
सुशांत के करीबी दोस्त सिद्धार्थ आज सुबह सीबीआई के जवाब देने एक बार फिर डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे. मीडिया में आई इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सिद्धार्थ पिठानी गेस्ट हाउस के बाहर मौजूद हैं.
#SushantSinghRajputDeathCase: Central Bureau of Investigation (CBI) team arrives at the DRDO guest house in Santacruz, Mumbai pic.twitter.com/JqhdvAq5Uq
— ANI (@ANI) August 27, 2020
इस केस में जहां रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी हैं वहीं शक की सुई सिद्धार्थ पर भी लटक रही है. इधर सुशांत के पिता ने भी वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया है कि रिया ने सुशांत को जहर देकर उन्हें मारा है.
एक तरफ जहां ये मामला दिन ब दिन पेचीदा होता जा रहा है वहीं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भारत सरकार से अपील की है कि रिया चक्रवर्ती समेत इस केस से जुड़े सभी लोगों को तत्काल हिरासत में लिया जाए.