Sushant Singh Rajput Case: बॉम्बे हाई कोर्ट ने आज रिया चक्रवर्ती को जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें बेल दे दी. जबकि वहीं उनके भाई शोविक की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. तक़रीबन एक महीने तक जेल में बंद रहने के बाद आज रिया को जमानत मिल गई. जैसे ही कोर्ट का आदेश सामने आया भायखला जेल की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया. लेकिन अब रिया जेल से बाहर निकल चुकी हैं. रिया के आलावा सुशांत सिंह राजपूत के सहयोगी दीपक सावंत और सैमुअल मिरांडा को भी जमानत मिल चुकी है.
रिया पर आए फैसले के बाद रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि "सत्य और न्याय की जीत हुई है" और आखिरकर तथ्यों और कानून पर आधारित दस्तावेजों को न्यायमूर्ति कोतवाल ने स्वीकार कर लिया है. सतीश मानशिंदे ने आगे अपने बयान में कहा कि रिया की गिरफ्तारी और हिरासत पूरी तरह से अनुचित और कानून से हटकर थी. तीन केंद्रीय एजेंसियों - सीबीआई, ईडी और एनसीबी द्वारा रिया को निशाना बनाना बंद करना चाहिए. यह भी पढ़े: Rhea Chakraborty Bail Conditions: रिया चक्रवर्ती को जमानत देते समय बॉम्बे हाईकोर्ट ने रखी ये 4 बड़ी शर्तें, पासपोर्ट भी करवाया सरेंडर
Mumbai: Actor Rhea Chakraborty released from Byculla jail after a month.
She was granted bail by Bombay High Court in a drug-related case filed against her by Narcotics Control Bureau (NCB) pic.twitter.com/FlfP1re1cQ
— ANI (@ANI) October 7, 2020
इस बीच पुलिस उपायुक्त संग्राम सिंह निशंदर ने पेपराज्जी को फिर से चेतावनी दी कि वे किसी भी वाहन का पीछा न करें. बता दें कि बॉलीवुड ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी (NCB) ने हाल ही में सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह से भी पूछताछ की हैं.