Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती के वकील ने किया साफ, सीबीआई ने परिवार को नहीं दिया कोई समन
सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती (Photo Credits: File Photo)

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी गई है. तो वहीं सीबीआई की टीम भी सुशांत के फ्लैटमेट और निजी स्टाफ से फिर से पूछताछ शुरू कर दी है. ऐसे में बताया जा रहा है कि सीबीआई जल्द ही रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से भी पूछताछ कर सकती है. ऐसे में रिया चक्रवर्ती के वकील ने साफ किया है कि रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को अब तक CBI से कोई समन नहीं मिला है. अगर उन्हें कोई समन मिलेगा, तो वे एजेंसी के सामने पेश होंगे. ANI से बात करते हुए  रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मणेशिंदे ने पक्ष सामने रखा है.

सुशांत के मामले की जांच करने पहुंची सीबीआई की टीम फ़िलहाल सुशांत के फ्लैटमेट और निजी स्टाफ संग पूछताछ कर रही है. एजेंसी को दोनों के बयान में काफी विरोधाभाष दिखाई दे रहा है. ऐसे में टीम इन सभी को लेकर एक बार फिर एक्टर के बांद्रा प्लेट पर पहुंची है. ताकि क्राइम सीन की रिक्रियेट किया जा सके. ऐसे में माना जा रहा है कि सीबीआई जल्द ही रिया और उनके परिवार से पूछताछ कर सकती है. लेकिन सतीश मणेशिंदे ने साफ़ कर दिया की उनके क्लाइंट को अभी कोई समन नहीं मिला है.

सीबीआई के अब तक की जांच

सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, उनके रसोइए नीरज और हेल्पर दीपेश सावंत से भी पूछताछ की जा रही है क्योंकि उनके बयानों में कुछ विरोधाभाष है. सीबीआई यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि 8 जून से 14 जून के बीच वास्तव में क्या हुआ था, जब सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उनके घर से चली गई और उनके फ्लैट पर कौन-कौन लोग गए थे. एजेंसी यह भी पता लगाना चाहती है कि सुशांत ने रिया की अनुपस्थिति में किस- किससे बात की और 12 जून तक बहन के साथ रहने पर उनका व्यवहार कैसा था. एजेंसी के एक सूत्र ने यह भी कहा कि सीबीआई सुशांत, रिया और अन्य के कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी मांगेगी.