सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार पुलिस का बड़ा खुलासा- एक्टर के नाम पर रजिस्टर्ड नहीं थे उनके एक भी सिम कार्ड्स, पढ़ें पूरी डिटेल
सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में बिहार पुलिस (Bihar Police) ने आज बड़ा खुलासा किया है. बिहार पुलिस के अफसरों ने बताया कि एक्टर द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे एक भी सिम कार्ड उनके नाम पर दर्ज नहीं थे. इनमें से एक सिम कार्ड उनके दोस्त सिद्धार्थ पिटानी (Siddharth Pitani) के नाम पर रजिस्टर्ड है. अब पुलिस सुशांत के कॉल डिटेल रिकॉर्ड को जांच रही है.

मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस अब सुशांत के फोन, कॉल डिटेल्स और सिम कार्ड संबंधित जानकरियों को खंगाल रही है. इस दौरान पाया गया कि सुशांत के कॉन्टैक्ट नंबर्स उनके नाम पर दर्ज नहीं थे. ऐसे में पुलिस के लिए अब सुशांत की कॉल डिटेल्स बेहद अहम है और इससे कई बड़ी जानकरियां सामने आने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: तनुश्री दत्ता ने सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस पर कसा तंज, Video में उठाए कई सवाल

हाल ही में रिपब्लिक टीवी को दिए हुए अपने इंटरव्यू में सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने बताया था कि वो पिछले 4 साल से उनसे संपर्क में नहीं थे. सुशांत लगातर अपने सिम कार्ड बदलते थे लेकिन वो भी नहीं जानती हैं कि इसकी असली वजह क्या थी.