सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस की जांच करने पटाना एसपी विनय तिवारी (Vinay Tiwari) को बीएमसी ने अब रिहा कर दिया हैं. बीएमसी ने 2 अगस्त को विनय तिवारी को जबरन क्वारंटीन कर दिया था. उनके हाथ पर क्वांरटीन का सिक्का भी लगा दिया था. वहीं अब खबर आ रहीं है की बीएमसी ने एसपी विनय तिवारी को मैसेज कर बताया कि उन्हें क्वारंटाइन से मुक्त किया गया हैं अब वे बाहर जा सकते हैं. हालांकि विनय तिवारी पटना जाने के लिए रवाना हुए उस वक्त मीडिया से बातचीत के दौरान विनय तिवारी ने बीएमसी पर निशाना साधते हुए बताया कि उन्हें नहीं बल्कि इन्वेस्टिगेशन को क्वारंटाइन किया गया था.
एएनआई ने अपने ट्वीटर के माध्यम से जानकारी देते हुए ट्वीट में लिखा, "बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी जो सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के लिए मुंबई आए थे उन्हें बीएमसी के द्वारा क्वारंटाइन किया गया था आज उन्हें बीएमसी ने क्वारंटाइन से छोड़ दिया हैं और वे आज पटना के लिए रवाना होंगे. विनय तिवारी ने बताया कि, मुझे नहीं क्वारंटाइन किया गया था बल्कि इन्वेस्टिगेशन को ही क्वारंटाइन किया गया था ." यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत केस में बॉम्बे हाई कोर्ट 21 अगस्त को करेगी PIL की सुनवाई
Bihar IPS officer #VinayTiwari, who came to Mumbai for probe in #SushantSinghRajput's death and was quarantined by BMC, leaves for Patna.
"I would say I wasn't quarantined, the investigation was quarantined. Investigation of Bihar Police was obstructed," says Tiwari. https://t.co/BV5CnDgbnu pic.twitter.com/vq9KubTazV
— ANI (@ANI) August 7, 2020
बता दें कि बीएमसी द्वारा आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को जबरन क्वांरटीन करने पर बिहार सरकार ने काफी आलोचना की. वहीं बिहार के डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन्वेस्टिगेशन करने पहुंचे विनय तिवारी को जबरन क्वारंटाइन करने पर कई सवाल उठाए थे. सुप्रीमकोर्ट ने भी इस पर सवाल उठाए गए थे.