Sushant Singh Rajput Death Case: सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने फैंस से की दुआ की अपील
सुशांत सिंह राजपूत, श्वेता सिंह कीर्ति और रिया चक्रवर्ती (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में आज सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की याचिका पर सुनवाई होनी है. ऐसे में सभी की निगाहें अब न्यायालय के फैसले पर टिकी हुई हैं. रिया ने अपनी याचिका में कोर्ट से गुहार लगाई है कि इस मामले को मुंबई ट्रांसफर कर दिया जाए तथा बिहार पुलिस (Bihar Police) की कार्रवाई पर भी रोक लगा दी जाए. अब सुशांत के लिए न्याय की उम्मीद लगाए बैठे लाखों लोग इस फैसले का इंतजार कर रहे हैं. आज उच्च न्यायालय (Supreme Court) का फैसला आने से पहले सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सभी को प्रार्थना करनी चाहिए कि बेहतरीन फैसला सामने आए.

श्वेता ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि सुप्रीम कोर्ट के सकारात्मक फैसले के लिए मिलकर प्रार्थना करें." श्वेता की इस पोस्ट पर हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनका साथ दिया है.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: CBI और मुंबई पुलिस के बीच फंसा सुशांत सिंह राजपत डेथ केस! आज सुप्रीम कोर्ट सुना सकती है बड़ा फैसला

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस दिन ब दिन काफी उलझता जा रहा है. इस केस में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) जहां एक्टर के आर्थिक लेन-देन से संबंधित चीजों की जांच कर रही है. वहीं मामला बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के बीच अटका हुआ है.

केंद्र ने इस केस को सीबीआई जांच के लिए भी सौंप दिया है जिसके बाद रिया समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अब ये मामला किस दिशा का रुख करता है ये आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही साफ हो पाएगा.