
कोरोना महामारी के इस दौर में इसका सबसे ज्यादा असर गरीब तबके पर पड़ता दिखाई दे रहा है. जिन्हें खाने-पीने की समस्या से लेकर आर्थिक तंगी तक का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में तमाम लोग उनकी मदद के लिए सामने आ रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) और उनके पति गरीबों की मदद करते दिखाई दे रहे हैं. रविवार के दिन सनी लियोन और डेनियल वेबर एक ट्रक के सहारे जरूरतमंदों में फूड पैकेट बांट रहे थे. इस दौरान सनी और डेनियल का अंदाज देखने लायक था. जहां यह अपनी टीम के साथ लोगों में फ़ूड पैकेट बांटते नजर आए.
जाहिर है इस मुश्किल दौर में हर एक मदद जरूरी है. ऐसे में सनी और डेनियल की यह कोशिश काबिले तारीफ है. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर सनी और डेनियल की तारीफ होती दिखाई दे रही है. आप भी देखिए इनकी ये तस्वीरें.


वैसे ये पहली बार नहीं है जब सनी इस तरह जरूरतमंदों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ा रही हैं. पिछले साल भी उन्होंने NGO के साथ मिलकर 1000 माइग्रेंट वर्कर्स की मदद की और उनके लिए खाने का इंतजाम किया था. फिलहाल सनी इन दिनों फिल्म शेरों की शूटिंग में बिजी हैं. जो एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म होने जा रही है. इस फिल्म को सृजित विजयन डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म तमिल, हिंदी, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज होगी.