'Lahore 1947' Delayed Due to Aamir Khan Perfectionism: आमिर खान के परफेक्शन की वजह से टली सनी देओल की 'लाहौर 1947', अब जून में हो सकती है रिलीज
Sunny Deol - Aamir Khan (Photo Credits: FB, Wikipedia)

'Lahore 1947' Delayed Due to Aamir Khan Perfectionism:  सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाहौर 1947’ को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पहले यह फिल्म गणतंत्र दिवस 2025 पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज को टाल दिया गया है. इस देरी के पीछे कोई और नहीं बल्कि खुद फिल्म के प्रोड्यूसर आमिर खान हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में सनी देओल ने फिल्म की स्थिति के बारे में बताते हुए कहा, “वो फिल्म जरूर आ रही है. उसकी काफी शूटिंग पूरी हो चुकी है और उसके बाद मैंने 'जाट' शुरू की. लेकिन 'लाहौर 1947' में थोड़ा वक्त इसलिए लग रहा है क्योंकि आमिर खान प्रोड्यूसर हैं और वह हर चीज में परफेक्शन चाहते हैं. एडिटिंग में समय ले रहे हैं, सब कुछ परफेक्ट होना चाहिए यही उनकी सोच है.” Jaat Theme Song Out: सनी देओल स्टारर 'जाट' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में गूंजेगी दहाड़ (Watch Video)

यह फिल्म 90 के दशक के हिट अभिनेता-निर्देशक जोड़ी सनी देओल और राजकुमार संतोषी को एक बार फिर एक साथ लेकर आ रही है. ‘घायल’, ‘घातक’ और ‘दामिनी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद दर्शक इस जोड़ी को फिर से स्क्रीन पर देखने को बेताब हैं. Jaat Trailer Out: एक्शन से भरपूर सनी देओल की आगामी फिल्म 'जाट' का पावरफुल ट्रेलर हुआ रिलीज, 'ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा' (Watch Video)

‘लाहौर 1947’ की कहानी मशहूर नाटककार असगर वजाहत के नाटक 'जिस लाहौर नई देख्या ओ जम्याई नई' पर आधारित है. फिल्म की कहानी बंटवारे के समय पर सेट है, जिसमें एक मुस्लिम परिवार लखनऊ से लाहौर आता है और उन्हें एक हवेली मिलती है जो एक हिंदू परिवार द्वारा छोड़ी गई मानी जाती है. लेकिन जब मुस्लिम परिवार को पता चलता है कि वह हिंदू परिवार अभी भी उस हवेली में मौजूद है और जाने को तैयार नहीं, तब कहानी दिलचस्प मोड़ लेती है.

फिल्म में सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा, शबाना आज़मी, अली फज़ल और करण देओल अहम किरदारों में नजर आएंगे. माना जा रहा है कि अब यह फिल्म जून 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.