Sunny Deol's Heartfelt Review of 'Loveyapa': सनी देओल ने 'लवयापा' पर किया भावुक रिव्यू शेयर, बताया इसे 'खूबसूरत फिल्म'
Loveyapa, Sunny Deol (Photo Credits: Phantom Films, Facebook)

Sunny Deol's Heartfelt Review of 'Loveyapa': बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल ने हाल ही में फिल्म 'लवयापा' का रिव्यू अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. सनी देओल ने फिल्म को बेहद खूबसूरत बताते हुए कहा कि फिल्म देखने के बाद उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे. उन्होंने जुनैद खान और खुशी कपूर की एक्टिंग की खूब तारीफ की. सनी देओल ने अपने पोस्ट में लिखा, “'लवयापा' कल देखी. यह एक खूबसूरत फिल्म है. जुनैद और खुशी दोनों में प्राकृतिक प्रतिभा है. उनकी परफॉर्मेंस से दिल जीत लिया. सभी को मेरा आशीर्वाद.” Loveyapa Review: जुनैद खान और खुशी कपूर की 'लवयापा' में दमदार परफॉर्मेंस, मनोरंजन से भरपूर रोमांटिक कॉमेडी!

'लवयापा', जो तमिल फिल्म 'लव टुडे' का रीमेक है, इस साल वैलेंटाइन सीज़न में 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है, जो पहले 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों का भी लगातार प्यार मिलना शुरु हो गया है. जुनैद और खुसी की यह बड़े पर्दे पर डेब्यू फिल्म है.

सनी देओल का 'लवयापा'  के लिए रिव्यू:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

फिल्म की कहानी आज के ऑनलाइन रिश्तों और उनके बीच आने वाली चुनौतियों के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म से आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर ने बड़े पर्दे पर डेब्यू किया है. सनी देओल के इस पोस्ट पर फैंस भी उत्साह दिखा रहे हैं. कई फॉलोअर्स ने कमेंट्स में अपने प्यार और फिल्म देखने की बेताबी जाहिर की है.