
Loveyapa Review: जुनैद खान और खुशी कपूर की पहली बॉलीवुड फिल्म (बिग स्क्रीन) ‘लवयापा’ आखिरकार रिलीज हो चुकी है. तमिल फिल्म ‘Love Today’ के इस हिंदी रीमेक को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी फिल्में बना चुके हैं. हालांकि, हाल के कुछ रीमेक्स बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चले, लेकिन ‘लवयापा’ एक फ्रेश और मनोरंजक रोमांटिक कॉमेडी के रूप में सामने आई है. Shah Rukh Khan Attends ‘Loveyapa’ Screening: शाहरुख खान ने ‘लवयापा’ स्क्रीनिंग में की शिरकत, आमिर खान और जुनैद खान से गले मिलकर दिया खास पल (Watch Video)
जुनैद-खुशी का दमदार डेब्यू
फिल्म में जुनैद खान ने गौरव और खुशी कपूर ने बानी का किरदार निभाया है.जुनैद की कॉमेडी टाइमिंग और एक्टिंग में एक नेचुरल फ्लो दिखता है. कई जगहों पर उनके डायलॉग्स के साथ सहजता नजर आई, जो एक नए एक्टर के लिए बड़ी बात है. भावुक दृश्यों में भी उन्होंने बेहतरीन काम किया है. वहीं, खुशी कपूर ने भी अपने किरदार में जान डाल दी, खासकर इमोशनल सीन में उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी है.
देखें 'लवयापा' का ट्रेलर:
कहानी में नया ट्विस्ट
कहानी तब रोमांचक मोड़ लेती है जब बानी के पिता, मशहूर सितार वादक अतुल कुमार शर्मा (अशुतोष राणा) को उनके रिश्ते की भनक लगती है. वह गौरव को एक अनोखा टेस्ट देते हैं – अपने-अपने फोन एक्सचेंज करो और देखो क्या रिश्ता बचता है! बाहर से तो दोनों इस आइडिया को लेकर सहज दिखते हैं, लेकिन हकीकत में दोनों असहज महसूस करते हैं. इसके बाद शुरू होता है एक हास्य और ड्रामा से भरा सफर. जिसे आपको बड़े पर्दे पर देखनो होगा.
कॉमेडी और इमोशंस का बेहतरीन तालमेल
फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसका डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले है. अद्वैत चंदन ने फिल्म को कॉमेडी के साथ-साथ ड्रामा और इमोशंस का सही संतुलन दिया है. कई जगहों पर हंसी से लोटपोट करने वाले सीन हैं, तो कहीं रिश्तों को लेकर गंभीर बातचीत भी होती है. एक सीन में जब गौरव बानी के इंस्टाग्राम चैट्स देखता है, तो स्क्रीन पर कई अजनबियों के पॉप-अप मैसेजेस नजर आते हैं. यह सीन महिलाओं को ऑनलाइन मिलने वाले उत्पीड़न को एक हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाता है, लेकिन इसके पीछे का संदेश गहरा है.
सपोर्टिंग कास्ट की खास भूमिका
फिल्म में किकू शारदा, अशुतोष राणा, तन्विका परलिकर और देविशी मदान जैसे कलाकारों ने भी बेहतरीन काम किया है. खासकर किकू शारदा के इमोशनल सीन दिल छू लेने वाले हैं. गौरव की मां के रूप में गुरुशा कपूर की परफॉर्मेंस भी सराहनीय है, खासकर जब वह अपने बेटे को रिश्तों की अहमियत समझाती हैं.

क्या हैं कमजोरियां?
फिल्म का पहला भाग जहां हंसी-मजाक से भरा हुआ है, वहीं दूसरा भाग थोड़ा कमजोर नजर आता है. किरण और अनुपम की साइड स्टोरी को ज्यादा स्क्रीन टाइम देने से मुख्य कहानी थोड़ी खिंचती हुई लगती है. इसके अलावा, बानी का क्रीपी कॉलिग और वायरल सेक्स क्लिप वाला ट्रैक कहानी में कुछ ज्यादा ही आसानी से डाला गया लगता है. हालांकि, फिल्म का मूल संदेश मजबूत है और यह ऑनलाइन रिलेशनशिप्स की जटिलताओं पर एक दिलचस्प चर्चा छेड़ती है.
देखें 'लवयापा हो गया' गाना:
फाइनल वर्डिक्ट
‘लवयापा’ कोई क्रांतिकारी फिल्म नहीं है, लेकिन यह एक हल्की-फुल्की और एंटरटेनिंग रोमांटिक कॉमेडी है. जुनैद खान और खुशी कपूर ने अपने अभिनय से उम्मीदें बढ़ा दी हैं. रीमेक होने के बावजूद, यह फिल्म ओरिजिनल वर्जन की तरह ही प्रभावी लगती है. यदि आप हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी पसंद करते हैं, तो ‘लवयापा’ आपके लिए एक अच्छी चॉइस हो सकती है. यह आपको एंटरटेन करने में सफल रहेगी. फिल्म को 5 से 3.5 स्टार.